Rojgar Mela Basti: 25 को लगेगा वृहद रोजगार मेला
बस्ती। सेवायोजन कार्यालय की ओर से मूड़घाट स्थित कार्यालय परिसर में 25 मई को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मंडल के तीनों जिलों के युवा हिस्सा ले सकते हैं। मंडल स्तर पर आयोजित मेले में करीब तीन हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।
इसमें आठवीं पास, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और आईटीआई उत्तीर्ण युवा हिस्सा ले सकते हैं। मेले में करीब 20 मल्टी नेशनल कंपनियां विभिन्न पदों पर युवाओं का चयन करने के लिए हिस्सा लेंगी। विभाग की ओर से आयोजित वृहद रोजगार मेले में करीब 2856 रिक्त पदों पर युवाओं की नियुक्ति की जाएगी। सहायक निदेशक सेवायोजन मणि मोहन ओझा ने बताया कि रोजगार मेल मूड़घाट स्थित कार्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इसमें बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर के युवा हिस्सा ले सकते हैं।
ये कंपनियां करेंगी युवाओं का चयन
सहायक निदेशक सेवायोजन ने बताया कि रोजगार मेले में करीब 20 कंपनियां हिस्सा लेने आ रही हैं। इसमें एलएंडटी, मोबाइल कंपनी आईकेवाईए, रोहित हायब्रिड सीड, स्विगी गोरखपुर, स्वास्थ्य क्षेत्र की हॉलीहर्ब, सिक्योरिटी गार्ड के लिए जीफोरएस, सूर्या इलेक्ट्रॉनिक, बीमा कंपनी एसबीआई व एलआईसी, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस, जूता कंपनी वालकारो, एंकर इलेक्ट्रॉनिक, सीडैक इंडिया, हीरो की सहायक कंपनी अंतरराष्ट्रीय प्रोटेक्शन, आयुर्वेदिक कंपनी ब्राइटफ्यूचर, मारुती कार की डस्की स्टैलियन आदि कंपनियां रोजगार मेले में हिस्सा ले रही हैं।
इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं युवा
सहायक निदेशक ने बताया कि प्लंबर, वायरमैन, इलेक्ट्रिशियन, प्रोडक्शन ट्रेनी, सेल्स अफसर, डिलीवरी एक्गजियूटिव, एडवायजर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, लाइफ फ्रेंड, क्रेडिट अफसर, ट्रेनी हेल्पर, सेल्समैन, कंप्यूटर ऑपरेटर, अकाउंटेंट, डिस्ट्रिक, ब्लॉक व क्लस्टर हेड आदि पदों पर युवा आवेदन कर सकते हैं।
Read Also :