📍 विक्रमजोत | हर्रैया टाईम्स न्यूज़ सर्विस बस्ती
पुलिस चौकी विक्रमजोत क्षेत्र में भदोई के पास बस्ती से अयोध्या की तरफ जा रही ट्रक के सामने हाईवे पर अचानक गाय आ गई। ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लिया तो पीछे से आ रही रोडवेज बस्ती डिपो की अनियंत्रित होकर पीछे से टकरा गई। बस में बैठे 10 यात्री कमलावती, नवनीत चौधरी निवासीगण मुंडेरवा बाजार थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती, राजेंद्र राव मुरादाबाद, राशिद अलीगढ़ आदि घायल हो गए।
सभी को साधारण चोटें आई हैं। घायलों को एनएचएआई व 108 एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल अयोध्या भेजा गया। क्षतिग्रस्त बस को स्थानीय लोगों की मदद से हाइवे से हटवा कर यातायात बहाल कराया गया। ट्रक का चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया था।