RBSK-Team-performance-Basti: बस्ती में आशाओं का मानदेय भुगतान कराने के निर्देश

Basti News |

आरबीएसके टीम के खराब परफारमेंस पर डीएम नाराज:बस्ती में आशाओं का मानदेय भुगतान कराने के निर्देश

बस्ती में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं में आवश्यक सुधार के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम प्रियंका निरंजन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। एंबुलेंस का रोगी तक पहुंचने का समय, उसकी लोकेशन की जांच कराने के लिए सीडीओ को निर्देशित किया।

समीक्षा में पाया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चिह्नित 750 बच्चे अभी भी इलाज से वंचित है। उनका समय से इलाज कराने का निर्देश दिया। आरबीएसके टीम के खराब परफारमेंस पर नाराजगी व्यक्त की। एफआरयू भानपुर में पिछले दो माह में केवल एक ऑपरेशन हुआ है और यहां पर शैडोलेस लैंप भी नहीं है। सभी सीएचसी पर ब्लड स्टोरेज यूनिट एक्टिव नहीं है।

आरबीएसके टीम ने किया परीक्षण

समीक्षा में पाया कि आंगनबाड़ी में पंजीकृत 2 लाख 27 हजार में से मात्र 1 लाख 70 हजार बच्चों का आरबीएसके टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। आरबीएसके टीम का रोस्टर जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल में जाने पर वहां पर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। आशाओं का मानदेय समय से भुगतान न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए भुगतान करने का निर्देश दिया।

सुधार की धीमी गति पर जताई नाराजगी

अतिकुपोषित एवं कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य सुधार की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। समीक्षा में पाया कि कुल चिह्नित 15000 सैम और मैम बच्चों में से मात्र 1000 के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि सीडीपीओ, सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से सभी बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए कार्य कराएं। इसके साथ ही इन बच्चों का विवरण कुपोषण ट्रैकर ऐप पर अपलोड कराएं। बैठक में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, पीडी कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, एडी रेशम नितेश कुमार, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, एनआरएलएम रामदुलार, अधिशासी अभियंता सिंचाई आरके गौतम, जल निगम के एके उपाध्याय सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.

Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News