इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के 35 वें दीक्षांत समारोह 22 अप्रैल 2022, मंगलवार के अवसर पर माननीय मुख्य अतिथि, मंत्री शिक्षा एवं कौशल और उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार श्री धर्मेन्द्र प्रधान जी और विशिष्ट अथिति एवं कुलपति महोदय प्रोफ़ेसर नागेश्वर राव द्वारा रजनी यादव पुत्री श्री जितेन्द्र यादव को जनसंचार एवं पत्रकारिता में डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसफी की उपाधि प्रदान की गयी। डॉ. रजनी यादव का शोध प्रबंध महिलाओं से संबंधित समाचारों की भाषा और प्रस्तुतिकरण विषय पर था।
डॉ. रजनी यादव से विशेष बातचीत के इस दौरान पता चला है कि उन्होंने नई दिल्ली से ही अपनी माध्यमिक शिक्षा पूर्ण की उन्होंने डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। डॉ. रजनी यादव ने जागरण कॉलेज, पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से जनसंचर एवं पत्रकारिता में एमएससी परास्नातक की है, इसके साथ ही वे जनसंचार एवं पत्रकारिता विषय में जागरण इन्स्टिटूट ऑफ मैनज्मेंट एंड मास कम्यूनिकेशन से दो वर्षीय पोस्ट ग्रैजूएट डिप्लोमा की हुईं हैं।
डॉ. रजनी यादव कहतीं हैं कि एमएससी की शिक्षा प्राप्त करने के दौरान मुझे एहसास हुआ कि जनसंचार एवं पत्रकारिता एक ऐसी चीज है जो बहुत ही रोचक और आकर्षक है, वे इस विषय के संदर्भ में और गहरायी से ज्ञान अर्जित करना चाहती थीं इसलिये जनसंचार एवं पत्रकारिता में पी-एच.डी. करने का हमेशा विचार रहा और 2017 में उन्हें सावित्रीबाई फुले डॉक्टरल फेलोशिप धारण करने का अवसर प्राप्त हुआ, जो कि महिला पी-एच.डी. शोधार्थियों को प्रदान की जाती है, इसके साथ ही उन्हें 2017 में पूर्णकालिक नियमित मोड में इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नयी दिल्ली से जनसंचार एवं पत्रकारिता में पी-एच.डी. करने का अवसर प्राप्त हुआ।
डॉ. रजनी यादव शोध एवं लेखन में निरंतर सक्रियता दर्शातीं हैं उनके चार शोध पत्र यू जी सी केयर लिस्ट एवं पीयर रिव्यू में प्रकाशित हो चुके हैं साथ ही पत्रकारिता एवं जनसंचार’ विषय में लगभग डेढ़ वर्ष से सतत अध्यापन कार्य में संलग्न हैं। इसके साथ ही उन्हें प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनों में कार्य करने का पाँच वर्ष का अनुभव है। वर्तमान में डॉ. रजनी यादव नॉएडा इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी में जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में सह आचार्या के पद पर सेवा प्रदान कर रहीं हैं।
डॉ. रजनी यादव कहतीं हैं कि “उच्च शिक्षा की यह सर्वोच्च डिग्री मैं अपनी माँ श्रीमती बिरमा यादव के चरणों में समर्पित करतीं हूँ, जन्म से लेकर उच्च शिक्षा हासिल करने के दौरान मैं माँ के आशीर्वाद, स्नेह, सहयोग और मार्गदर्शन के लिये जीवनपार्यंत उनकी ऋणी रहूँगी”। डॉ. रजनी यादव बतातीं हैं “मुझे शोध निर्देशक के रूप में ऐसे व्यक्तित्व प्राप्त हुए, जिन्होंने शोध कार्य को दिशा प्रदान करने के साथ ही एक अभिभावक के रूप में सदैव अपनत्व और सहयोग दिया, औपचारिक रूप से मैं अपने शोध निर्देशक डॉ. रमेश यादव जी को अंतःकरण से कृतज्ञता ज्ञापित करती हूँ एवं आशा करती हूँ कि उनका आशीर्वाद और स्नेह सदैव इसी तरह बना रहेगा”।