बस्तीI समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के स्वीकृति पर समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा यादव ने बस्ती के कप्तानगंज विधानसभा निवासी पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी राहुल सिंह को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया।
नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव राहुल सिंह ने कहा कि उन्हें संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है वे उसको पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करेंगे और 2022 की विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर अखिलेश यादव जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाएंगे।सरकार बनते ही छात्र और नौजवानों के लिए काम करेंगे। राहुल सिंह को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव मनोनीत होने से क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी।