Publice-Meeting-in-Basti-News: अधिकतर चौपालों में नहीं पहुंचे विभागों के प्रतिनिधि
महराजगंज/बनकटी/कलवारी। ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के लिए लगाई गई चौपाल उपेक्षा की भेंट चढ़ गई। अधिकतर जगह निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारी नहीं पहुंचे।
कप्तानगंज ब्लॉक के सर्रेया मिश्र गांव के पंचायत भवन पर एडीओ पंचायत सहजराम की अध्यक्षता में चौपाल लगी। रमदेइया गांव के पैरों से दिव्यांग बृजनंदन ने पेंशन न मिलने, बनकटा दुबे गांव की सीतादेवी, बजरंगी प्रसाद, राम सूरत, उर्मिला देवी ने पीएम आवास न मिलने की शिकायत की।
वहीं रमदेईया गांव की दिव्यांग नंदनी ने राशन कार्ड न बनने की शिकायत की। शिक्षा ,बिजली, सिंचाई, आपूर्ति , आंगनबाड़ी सहित कई विभाग के अधिकारी नदारद रहे।
कलवारी न्याय पंचायत के पंचायत भवन पर शुक्रवार को राजस्व चौपाल में मौसम खराब होने के कारण सिर्फ तीन लोग ही पहुंचे। सहायक चकबंदी अधिकारी सत्य प्रकाश शुक्ला ने चौपाल का नेतृत्व किया। वरासत से संबंधित समस्या लेकर हरिराम व ज्ञानदास निवासी भोयर तथा राम विलास निवासी गौरा पहुंचे। उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि और सलाह दी गई कि आप लोग ऑनलाइन करवा दीजिए।
हीं बनकटी ब्लाक के बाघापार बजहा व हिनौता प्राथमिक विद्यालय पर चौपाल लगाई गई, मगर मौसम खराब होने के चलते जैसे तैसे निपटाया गया। जल निगम, राजस्व, बिजली, खाद्यान्न विभाग के अधिकारियों के अलावा नहीं आए। बाघापार बजहा गांव निवासी फूला देवी आवास ,पारा देवी पेंशन, राम लौट राशन कार्ड न होने की आवाज उठाई। सलीम, शिवमूरत, उमाशंकर, आदि ने बारात घर की मांग की।
हिनौता के चौपाल में गोपाल जी शुक्ला ने गांव के पोखरे को अमृत सरोवर का दर्जा देकर सुंदरीकरण व सारजहां सहित अन्य महिलाओं ने पेंशन, आवास, राशन कार्ड, शौचालय आदि की मांग की।
Public-Meeting-in-Basti-News: Representatives of departments did not reach most of the chaupals
This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.
Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News