Police-Supritendent-Inspection: Basti News थाने में आगंतुकों से शालीन व्यवहार करने की नसीहत

Police-Supritendent-Inspection: Basti News थाने में आगंतुकों से शालीन व्यवहार करने की नसीहत

Police-Superintendent-Inspection: Basti News Advice to behave decently with the visitors in the police station

Basti news | Harraiya times

महराजगंज (बस्ती)। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने मंगलवार आधीरात को कप्तानगंज थाने का निरीक्षण किया। एसपी के पहुंचते ही थाने में अफरा तफरी मच गई। एसपी ने सबसे पहले थाना परिसर, बैरक, मालखाना, कार्यालय आदि की व्यवस्था देखी। अपराध रजिस्टर, निरोधात्मक कार्रवाई रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, सक्रिय अपराधी रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया।

Police-Supritendent-Inspection: Basti News थाने में आगंतुकों से शालीन व्यवहार करने की नसीहत

थाना परिसर में उपस्थित सभी पुलिस अधीकारी, कर्मचारी के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। साथ ही बैंक सुरक्षा पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाले आगंतुकों के साथ शालीनता पूर्वक विनम्र व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल उन पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय चौहान, एसओ रोहित कुमार उपाध्याय, एसएसआई सुरेंद्र कुमार, हेड मोहर्रिर हृदय नारायण त्रिपाठी सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.

Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News