बस्ती न्यूज़ डेस्क: पुलिस ने मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में मामले दर्ज किए हैं। परसरामपुर थाने के धेनुगावा निवासी इंद्रावती देवी का आरोप है कि बाइक की डिक्की में सामान रखने की बात को लेकर गांव के ज़िलदार सिंह और विवेक सिंह ने गाली-गलौज कर मारपीट की.
बचाव में आए उनके बेटे सर्वजीत ने बाइक क्षतिग्रस्त कर दी और जान से मारने की धमकी दी। दुबुलिया थाना क्षेत्र के बेमहारी निवासी दुर्गा प्रसाद का आरोप है कि गांव के नागेंद्र बहादुर उर्फ रामू यादव ने जमीन विवाद के चलते अपने खेत में लगे लोहे के एंगल को उखाड़ कर नुकसान पहुंचाया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसी थाने के पिठिया लश्करी निवासी सफरुद्दीन ने आरोप लगाया है कि इसी थाने के छपिया मलिक निवासी विपक्षी महेंद्र सिंह व छोटू सिंह ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी.
Advertisement