बस्ती: बस्ती में राहगीरों से लूटपाट व मोबाइल चुराने वाले वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश | गिरोह के तीन सदस्यों को थाना कलवारी पुलिस ने दबोच कर चोरी का तीन एंड्राइड मोबाइल व मोटर साइकिल होंडा ड्रीम योगा यूपी 51 AF 8154 भी बरामद कर ली हैं।
पुलिस ने बताया,” थाना कलवारी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 84/2022 धारा 392 IPC से सम्बन्धित तीन अभियुक्तों को नौली शिव तिराहा से एक मोटर साइकिल होंडा ड्रीम योगा UP 51 AF8154 व तीन अदद एंड्राइड मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. गोलू पुत्र रामतौल निवासी ग्राम बेईली थाना कलवारी जनपद बस्ती उम्र करीब 19 वर्ष ।
2. गोविंद पुत्र गरीब निवासी ग्राम बेईली थाना कलवारी जनपद बस्ती उम्र करीब 22 वर्ष ।
3. अंशु कुमार पुत्र उदयभान निवासी ग्राम पकड़ी मिश्रायिन थाना नगर जनपद बस्ती उम्र करीब 22 वर्ष ।