बस्ती न्यूज़: पुलिस ने एंटी नारकोटिक्स टीम की मदद से अंतर जिला मोबाइल लूटने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

बस्ती न्यूज़ डेस्क  रुधौली पुलिस ने एंटी नारकोटिक्स टीम की मदद से अंतर जिला मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरफ्तार तीन आरोपियों में एक नाबालिग है। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि रुधौली थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट की भीषण घटनाओं के बाद इस गिरोह के पीछे थाना के साथ ही मादक पदार्थ रोधी टीम को लगाया गया है.   मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने बखिरा रोड स्थित बहादुरपुर मोड़ के पास से तीन आरोपियों को दबोच लिया.

एसपी के मुताबिक, करमहिया थाना शिवनगर दीदई जिला सिद्धार्थनगर निवासी अंतर पीढ़ी शातिर सनाउल्लाह उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया गया है.

केरमुआ थाना शिवनगर दीदई निवासी नसीम समेत तीन को मौके से पकड़ा गया। आरोपी की उम्र 18 साल से कम होने के कारण उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। तलाशी के दौरान उनके पास से 12 बोर का कारतूस, एक चाकू सहित दस मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

इनमें से दो मोबाइल लूट का मामला रुधौली थाने में दर्ज है। आरोपियों से पूछताछ कर अन्य घटनाओं की जानकारी जुटाई जा रही है। लूट की घटना में चालान करने के साथ ही आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

गिरफ्तार करती पुलिस टीम :

थाना प्रभारी रुधौली शैलेश कुमार सिंह, एसआई संतोष कुमार सिंह, नशामुक्ति प्रभारी योगेश कुमार सिंह, निगरानी प्रभारी दुर्विजय, आरक्षक अभिलाष प्रताप सिंह, जयप्रकाश, मादक पदार्थ रोधी प्रधान आरक्षक महेंद्र यादव, कुलदीप यादव. मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करने वाली टीम , कांस्टेबल रमेश कुमार गुप्ता, शिव चरण और निगरानी कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह शामिल थे।