PM Kisan Yojana Update: खुशखबरी! इस तारीख तक आ सकती है पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त, ऐसे करें चेक!

PM Kisan Yojana Update: खुशखबरी! इस तारीख तक आ सकती है पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त, ऐसे करें चेक!

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: भारत कृषि प्रधान देश है. यहां की तकरीबन 55 से 60 प्रतिशत जनसंख्या सिर्फ किसानी पर निर्भर है. सरकार की तरफ से किसानों का जीवनस्तर और बेहतर करने के लिए समय- समय पर तमाम तरह की योजनाएं भी लॉन्च की जाती रहती हैं. ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना. इसके तहत किसानों को हर साल सरकार 6 हजार रुपये की राशि देती है. यह राशि दो-दो हजार रुपये की किस्त में साल भर में तीन बार दी जाती है. 

Advertisement

किसानों के खाते में अब तक 10 किस्तों को ट्रांसफर किया जा चुका है. 10वीं किस्त नए साल के मौके पर 1 जनवरी को ट्रांसफर की गई थी. अब खबर आ रही है कि किसानों को 11वीं किस्त का पैसा जल्द भेजा जा सकता है. हर साल में पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है. रिपोर्ट्स के अनुसार अप्रैल के बाद ये किस्त किसी भी तारीख को आ सकती है.

रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया

इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराने की प्रकिया बेहद आसान है. इस प्रकिया को कोई भी किसान भाई घर बैठे पूरा कर सकता है. इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर के जरिये भी इस योजना के लिए अप्लाई किया जा सकता है.

Advertisement

> आपको पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
> अब फार्मर कॉर्नर पर जाइए.
> यहां आपको ‘न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन’ के विकल्प पर क्लिक कीजिए.
> इसके बाद आधार नंबर डालना होगा.
> इसके साथ ही कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा.
> इस फॉर्म में आपको अपना पूरी पर्सनल जानकारी भरनी होगी.
> साथ ही बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भरनी होगी.

जानिए किन किसानों को मिलता है फायदा

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केवल उन्हीं किसानों को इसका फायदा मिलता है जिनके पास 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ कृषि योग्य खेती हो. हालांकि अगर कोई किसान इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करता है तो उसे इस योजना से वंचित रखा जाएगा.सरकार ने पीएम किसान योजना का फायदा उठाने वाले लाभार्थियों के लिए राशन कार्ड होना अनिवार्य कर दिया है. अगर आपको आगे भी योजना का लाभ लेते रहना है तो फिर आपके पास राशन कार्ड का होना अनिवार्य है.

Advertisement

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2022

SchemePrime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme
Introduced byPM Narendra Modi
Introduced dateFebruary 2019
MinistryMinistry Farmer welfare
Start date of registrationAvailable Now
Last date of registrationNot yet declared
StatusActive
Cost of SchemeRs 75 ,000
No Of Beneficiary12 Crore
BeneficiarySmall & Marginal Farmer
BenefitsFinancial support of Rs 6000
Mode of applicationOnline/offline
Official websiteClick Here

पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर किसानों को राशन कार्ड की जानकारी मुहैया करवानी होती है. पोर्टल पर मांगी गई जानकारी को आपको देता होता है, वरना किसानों की 11वीं किस्त का पैसा रुक सकता है. फर्जीवाड़े को रोकने के उद्देश्य से सरकार नियमों में ऐसे बदलाव कर रही है. 

PM Kisan Status 11th Kist Date, 2000 Rupee Installment Check Now

pm kishan , pm kisan status , pmkisan.gov.in , pm kisan beneficiary status , pm kisan samman nidhi

Advertisement

Pm Kisan 10th Kist Date : देशभर के किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दसवीं किस्त की कंफर्म तिथि केंद्रीय कृषि मंत्री के द्वारा जारी कर दी गई है और देश भर के किसानों को यह पैसा जनवरी 2022 से मिलना शुरू हो जाएगा । देशभर के किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की दसवीं किस्त जानी किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त नए साल के मौके पर मिलना शुरू हो जाएगा ।

Kisan Pension Scheme

Apart from this, the central government is soon going to start a new social security pension scheme in the whole country for the small and marginal farmers of the country. This scheme will be addressed by the government in the name of Pradhan Mantri Kisan Vridhjan Pension Yojana. Under the scheme, all the beneficiaries will be provided mental pension after attaining the age of 60 years. The target is to cover 5 crore beneficiaries under the Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana within the next 3 years. This scheme has been started by the government on the lines of Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana and Pradhan Mantri Karma Yogi Maandhan Yojana. Under the scheme, online applications will be invited through Jan Seva Kendra and beneficiaries will be included pmkisan.gov.in, pmkisan.gov.in, pmkisan.gov.in, pmkisan.gov.in, pmkisan.gov.in, pmkisan.gov.in, pmkisan.gov.in, pmkisan.gov.in, pmkisan.gov.in, pmkisan.gov.in

Advertisement