अगर आपके खाते में अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan samman nidhi) के पैसे नहीं आएं हैं…या फिर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो अब आसानी से करा सकते हैं. बता दें इस स्कीम के तहत सरकार देश के किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता पहुंचाती है. हम आपको यहां बता रहे हैं कि किसान कैसे पीएम किसान सम्मान निधि में अपना नाम रजिस्टर कर सकते हैं.
PM Kisan status check 2021 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया
इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराना काफी आसान है. आप ऑनलाइन घर बैठे ये प्रोसेस पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा आप पंचायत सचिव या पटवारी या स्थानीय कॉमन सर्विस सेंटर के जरिये इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा आप खुद भी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
pm kisan status check 2021 list name online : इस तरह करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
- >> आपको पहले PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है.
- >> अब Farmers Corner पर जाइए.
- >> यहां आपको ‘New Farmer Registration’ के विकल्प पर क्लिक कीजिए.
- >> इसके बाद आधार नंबर डालना होगा.
- >> इसके साथ ही कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा.
- >> इस फॉर्म में आपको अपना पूरी पर्सनल जानकारी भरनी होगी.
- >> साथ ही बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भरनी होगी.
- >> इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.
pm kisan status check 2021 9th installment date check online :अगली किस्त के लिए देनी होगी ये जानकारी
2019 में शुरू हुई इस योजना में बीते कुछ समय में कुछ गड़बड़ियां पाई गईं, जिसे सरकार ने सुधारने का फैसला किया है. सरकार ने इस योजना में पारदर्शिता लाने के लिए यह कदम उठाया है. किसान सम्मान निधि योजना में नए रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को अब आवेदन फॉर्म में अपनी जमीन का प्लाट नंबर भी बताना होगा. हालांकि नए नियमों का प्रभाव योजना से जुड़े पुराने लाभार्थियों पर नहीं पड़ेगा.
pm kisan beneficiary status check 2021 : किस्त न आने पर इन नंबरों पर करें शिकायत
अगर आप इस योजना में रजिस्टर्ड हैं और आपके खाते में 2000 रुपये की किस्त नहीं आई, तो टोल फ्री नंबर पर फोन कर अपनी बात रख सकते हैं. केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा किसानों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं. किसान पीएम किसान हेल्पलाइन 155261 या टोल फ्री 1800115526 नंबर पर फोन कर सकते हैं. किसान मंत्रालय के नंबर 011 23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
pmkisan.gov.in status check 2021
Sceme By | Government of India |
Scheme name | Pm kisan Samman YOJNA |
Beneficiaries link | click here |
Registration link | click here |
Status link | click Here |