Pm Kisan eKYC Update – 2022 । पीएम किसान ई-केवाईसी कैसे करें?

पीएम किसान ई-केवाईसी । pm kisan.gov.in । Pm Kisan eKYC kaise kare । Pm Kisan KYC last date । e-KYC kya hai । पीएम किसान ईकेवाईसी कैसे करें। PM e-kyc invalid OTP । exlink pm kisan ekyc।

pm kisan samman nidhi yojana 2022 ekyc (पीएम किसान ई-केवाईसी): पीएम किसान सम्मान निधि योजना को 1 दिसंबर 2018 को देश किसानों के जीवन में सुधार हेतु एवं कृषि संबधित बेसिक जरूरतों को पूरा करने के उदेश्य से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया था। इस स्कीम के तहत सरकार द्वारा किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है | किसानों को दी जाने वाली पीएम किसान की राशि 2000 रुपये की तीन सामान किस्तों में दी जाती है।

Advertisement

पीएम किसान निधि की आखिरी किस्त (10वीं किस्त) को 1 जनवरी 2022 जारी की गयी। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये डिजिटली बटन दबाकर अंतरण किया गया था। अब जल्दी ही किसान निधि की 11वीं किस्त किसान भाइयों को उनके बैंक अकाउंट में ट्रासंफर कर दी जाएगी | 11 वीं क़िस्त जारी होने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों को सुनिश्चित कर लेना चाहिए। इनमें से पीएम किसान ई-केवाईसी सबसे महत्वपूर्ण है। यदि आपकी e-kyc पूर्ण नहीं होगी तो आपका पैसा रुक सकता है। इसीलिए आपको पीएम किसान की केवाईसी (पीएम किसान ई-केवाईसी) तुरंत करवा लेनी चाहिए

पीएम किसान ekyc की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

किसान भाइयों के लिए अच्छी खबर है, पीएम किसान ई-केवाईसी पूरी करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है। सभी किसान अब 31 मई 2022 तक अपनी ekyc पूरी कर सकते है। गौरतलब है कि पहले सरकार द्वारा 31 मार्च 2022 को अंतिम तिथि दी गयी थी। किसानों को ekyc करवाने में काफी समस्या का सामना करना पढ़ रहा था। इसमें ekyc otp problems के चलते किसान इसे पूरा नहीं कर पा रहे थे। लेकिन अब last date बढ़ाने से किसान आसानी से इसे पूरा करवा सकते है।

Advertisement
pm kisan

पीएम किसान ई-केवाईसी लेटेस्ट अपडेट

PMKISAN Samman Nidhi eKYC करवाने के लिए किसानों का काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था, क्यूंकि सरकार द्वारा इसे किसानों के लिए अनिवार्य कर दिया गया था। जिसकी वजह से pm kisan की ऑफिसियल वेबसाइट पर काफी दबाव पढ़ रहा था, जिसके कारण सरकार को ऑनलाइन ekyc को बंद करना पढ़ा था, और kyc केवल csc सेंटर द्वारा ही की जा रही थी। किसानों को ऑनलाइन ekyc करवाने में कहीं समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा था।

पीएम किसान ई-केवाईसी क्यों आवश्यक है? 

पीएम किसान योजना को सरकार द्वारा किसानों के लिए लायी गयी है, इस योजना का लाभ सिर्फ किसानों को दिया जाता है। लेकिन कुछ ऐसे लोग है, जो फर्जी तरीके से इस स्कीम का लाभ उठा रहे है | ये लोग फर्जी तरीके से आवेदन भरकर सरकार की इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है, इस समस्या के समाधान के लिए सरकार ने सभी किसानों के लिए पीएम किसान ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है, ताकि कोई भी इस स्कीम का अनुचित लाभ उठाने ना पाए | इसलिए यदि आप पीएम किसान स्कीम की 11वीं किश्त प्राप्त करना चाहते है, तो आपको ई – केवाईसी जरूर करवा लेनी चाहिए।

Advertisement

Pm Kisan eKYC – 2022

स्कीम का नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना
लॉन्च किया गया केंद्र सरकार द्वारा 
लाभार्थीदेश के किसान।
प्रमुख लाभ 6000 रूपए की सालाना राशि।
केटेगरीयोजना 
आधिकारिक वेबसाइटपीएम किसान सम्मान निधि
pm kisan summary

पीएम किसान की ई-केवाईसी स्थिति अपडेट करना  

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi) 2022 में काफी बदलाव किये गए है। इन बदलावों में किसानों के लिए ekyc portal aadhar को पूरा करवाना आवश्यक कर दिया है, किसानों को बिना केवाईसी करवाए उनकी 11 वीं क़िस्त रुक सकती है। जब तक किसान पीएम किसान ई-केवाईसी पूरा नहीं करवाते है, तब तक उनके बैंक खाते में ये राशि रुक सकती है। क्योंकि केंद्र सरकार चाहती है, कि किसानो के लिए शुरू की गयी इस योजना का लाभ गलत लोग न उठायें, इसलिए केंद्र सरकार द्वारा ई-केवाईसी को पूरा करना अनिवार्य किया गया है।

इसीलिए आपको सलाह दी जाती है कि यदि आप भी पीएम किसान के लाभार्थी है, अथार्त एक किसान है, तो आपको pm kisan gov in login e-kyc अवश्य करवा लेनी चाहिए। केवाईसी करवाने से आपकी क़िस्त नहीं रुकेगी।

Advertisement