Basti news: शासकीय आईटीआई बस्ती में  प्लेसमेंट डे का किया गया आयोजन

बस्ती  न्यूज़ डेस्क:  शासकीय आईटीआई बस्ती में  प्लेसमेंट डे का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में देश की चार नामी कंपनियों ने भाग लिया। मेले में 150 रिक्त पदों में से 54 हितग्राहियों का चयन किया गया।प्रभारी प्रधान शासन आईटीआई बस्ती एवं नोडल अधिकारी रामपति ने बताया कि सरकार की मंशा अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन करना है.

फोरमैन/प्लेसमेंट प्रभारी राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि मेले में विकास ग्रुप फरीदाबाद में 20 रिक्त पदों के विरुद्ध सात, कापरो मारुति लिमिटेड नोएडा में 10 रिक्त पदों के विरुद्ध दो, भारत शीट मानेसर और गुड़गांव प्लांट, पगेट इन नोएडा में 40 रिक्तियों के विरुद्ध 20 रिक्तियां हैं. 50 रिक्तियों के विरूद्ध 20 तथा लार्स मेडिकेयर में 30 पदों के विरूद्ध पांच हितग्राहियों का चयन किया गया है। बताया कि लाभार्थियों का चयन प्लेसमेंट पार्टनर क्वासकॉर्प लिमिटेड दिल्ली द्वारा किया गया था। लाभार्थियों को कंपनी की ओर से न्यूनतम 11200 रुपये से लेकर 13 हजार रुपये तक मानदेय दिया जाएगा।सहायक संचालक सेवायोजन बस्ती मंडल मणिमोहन ओझा, जिला रोजगार सहायक अधिकारी अवधेंद्र प्रताप वर्मा, संतोष कुमार, मो. इस अवसर पर अजहरुद्दीन, अरविंद कुमार, उमरमन त्रिपाठी और अन्य मौजूद थे।