Pilibhit Crime News : सामूहिक दुष्कर्म की आरोपी युवती के सुनगढ़ी थाने में हंगामा करने का मामला | पीलीभीत क्राइम न्यूज़

Pilibhit Crime News : सामूहिक दुष्कर्म की आरोपी युवती के सुनगढ़ी थाने में हंगामा करने का मामला | पीलीभीत क्राइम न्यूज़

Pilibhit Crime News | Harraiya times

Advertisement

पीलीभीत। सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवती और उसकी मां को इलाज के बाद शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि मेडिकल परीक्षण में विषैला पदार्थ खाने के लक्षण नहीं मिले।

सुनगढ़ी क्षेत्र की एक युवती ने छह मार्च को एडीजी कार्यालय के बाहर जहरीला पदार्थ खा लिया था। इसके बाद सुनगढ़ी थाने में पीड़िता की तरफ से सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें पीड़िता ने साथी छात्रा, उसके पिता व अन्य लोगों को आरोपी बनाया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़िता के न्यायालय में बयान कराए। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सख्ती की जाने लगी।

Advertisement

बृहस्पतिवार को इस मामले में आरोपी युवती ने सुनगढ़ी थाने पहुंचकर हंगामा किया था। ब्लेड से गर्दन भी काट ली थी। युवती ने खुद के परिवार को बेगुनाह बताते हुए न्याय की मांग की थी। यह भी कहा था कि पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर मां के साथ उसने जहरीला पदार्थ खाया है। युवती व उसकी मां को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार सुबह 12 बजे दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया। परिजन मां-बेटी को साथ ले गए।

खुफिया विभाग से जुड़े कर्मचारी पहुंचे थे अस्पताल, नहीं मिलीं मां-बेटी
दुष्कर्म पीड़ित युवती और उसकी मां के जहरीला पदार्थ खाने की बात उच्चाधिकारियों तक भी पहुंची। ऐसा कई वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण भी हुआ। जिसके चलते खुफिया विभाग के कर्मचारी भी शुक्रवार को जिला अस्पताल पहुंचे, हालांकि उस वक्त तक मां-बेटी को डिस्चार्ज कर ले जाया जा चुका था।

Advertisement

मां-बेटी की हालत खतरे से बाहर है। उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है। जहरीला पदार्थ खाने की बात कही जा रही थी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

  • राजीव शर्मा, इंस्पेक्टर सुनगढ़ी

pilibhit news amar ujala,
up news,
पीलीभीत न्यूज़ दैनिक जागरण today,
बीसलपुर पीलीभीत न्यूज़ टुडे,
पीलीभीत न्यूज़ वीडियो,
bareilly news,
hindustan news pilibhit,
बीसलपुर अमर उजाला,

Advertisement

This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.

Read Latest Hindi News and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News

Advertisement