Basti News: अस्पतालों में लगे ऑक्सीजन प्लांट को आउटसोर्सिंग कर्मचारी चला रहे

बस्ती  न्यूज़ डेस्क:  कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए अस्पतालों में लगे ऑक्सीजन प्लांट को आउटसोर्सिंग कर्मचारी चला रहे हैं।केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक अभी तक इन प्लांटों में प्रशिक्षित तकनीशियनों की तैनाती नहीं की गई है. मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल, कैली और जिला अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र संचालित होते हैं। पीएम केयर फंड से जिला अस्पताल और ओपेक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है.

इसके मेंटेनेंस के लिए यहां टेक्नीशियन की तैनाती करनी पड़ती है। इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत आईटीआई के फिटर व वेल्डर ट्रेड के 10 प्रशिक्षुओं का चयन कर ऑक्सीजन प्लांट संचालित करने का संक्षिप्त प्रशिक्षण दिया गया है। मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन प्लांट में प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।