बस्ती: रोडवेज बस की टक्कर लगने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत

बस्ती के मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के उमरी अहरा तिराहे के निकट रोडवेज बस की टक्कर लगने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठी उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को एम्बुलेंस से सीएचसी मुण्डेरवा ले जाया गया। डाॅक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। महिला का सीएचसी मुण्डेरवा में इलाज चल रहा है।

मुण्डेरवा थाना और कस्बा निवासी राम चन्द्र चौधरी (62) किसी कार्य से अपनी पत्नी कांति चौधरी को बाइक पर बैठाकर कांटे की ओर आ रहे थे। अभी वे उमरी अहरा तिराहे पर पहुंचे थे कि तेज रफ्तार आ रही रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।

पुलिस बोली- तहरीर के आधार दर्ज होगा मुकदमा

बाइक सवार नीचे गिर पड़े। दोनों को एम्बुलेंस से सीएचसी मुड़ेरवा ले जाया गया। डाक्टर ने राम चन्द्र चौधरी को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी पत्नी की हालत गंभीर है। मुण्डेरवा पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक के परिजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।