उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क कोतवाली शहर के मूडघाट से बडेवन की ओर आ रहे सर्विस लेन पर स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस जिला अस्पताल पहुंची, जहां से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है. डीआईओएस इंस्पेक्टर के अटेंडेंट की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार कोतवाली के हवेली खास निवासी राजकुमार पांडे (46) मूडघाट बदेवन सर्विस लेन पर कहीं पैदल जा रहा था. वह जिला विद्यालय निरीक्षक के अधीन कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात था। इस दौरान बाइक पर सवार हवेली खास निवासी अजय दुबे पुत्र जयंत प्रसाद दुबे अपने बारह वर्षीय भतीजे उज्ज्वल पांडेय पुत्र संतोष पांडेय के साथ गुजर रहा था. सामने से आ रहे ट्रक ने पैदल जा रहे राजकुमार के साथ बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में राजकुमार और उज्जवल को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस घायलों को जिला अस्पताल ले गई। डॉक्टर ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया, वहीं उज्जवल की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
बस्ती न्यूज़ डेस्क