Basti news | बहादुरपुर में एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

हर्रैया टाइम्स

Basti news | विकास क्षेत्र बहादुरपुर के नगर बाजार में स्थित एक मैरेज हाल में शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव के संयोजन में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष, सचिव व ग्राम प्रधान की एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एडी बेसिक सत्य प्रकाश त्रिपाठी, बीएसए जगदीश शुक्ल की मौजूदगी में महादेवा विधायक रवि सोनकर नें माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया। इस दौरान मिशन कायाकल्प के तहत ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यशाला में डीबीटी, शारदा कार्यक्रम, कायाकल्प, निपुण भारत एवं मिशन प्रेरणा के अंतर्गत विद्यालयों में गुणवत्ता शिक्षा पर विचार विमर्श किया गया।

संगोष्ठी में मुख्यातिथि विधायक रवि सोनकर नें परिषदीय विद्यालयों के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नित नए प्रयास किये गए जो आज धरातल पर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। सरकार की मंशा अनुरूप ग्राम प्रधान, शिक्षक व प्रबंध समिति पदाधिकारी विद्यालयों के विकास एवं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए योगदान दें।

बीएसए जगदीश शुक्ल ने संबोधित करते हुए कहा कि मिशन कायाकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालयों में 19 पैरामीटर पर विकास कार्य पर विशेष जोर दिया जा रहा है। विद्यालयों में स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, कक्षा कक्ष टाइलीकरण तथा बाउंड्री वाल आदि की व्यवस्था प्राथमिकता के तौर पर की जा रही हैै। कहा कि शिक्षक व ग्राम प्रधान के समन्वय से विद्यालयों को सुन्दर और आकर्षक बनाया जा सकता है जिसमे आप सभी का योगदान अपेक्षित है।

वहीं खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए एसएमसी अध्यक्ष एवं सचिव को समिति की क्रियाशीलता को सुदृढ़ करने का आवाहन किया और सभी प्रधानों से ग्राम पंचायतों में स्थित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में 19 पैरामीटर्स को संतृप्त करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अमरेंद्र सिंह नें किया।

इस दौरान मुख्यरूप से बीडीओ आलोक दत्त उपाधयाय, एडीओ पंचायत शीतला प्रसाद यादव, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सर्वेष्ट मिश्र, शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रमोद सिंह, मोहंती दूबे, प्रेम प्रकाश चौधरी, परमानंद सिंह, श्रुति अग्रहरि, अम्बिका पाण्डेय, रीता शुक्ला, मेहताब, ग्राम प्रधान राम गोपाल, अजय चौधरी, अवधेश चौधरी, भीम विक्रम सेन, श्याम कुमार, लालजी चौधरी, शेर मोहम्मद, रंजीत सिंह, अनिल सिंह, ध्रुव कुमार, शीतल सिंह, राजकुमार, अतुल वर्मा, सूर्य प्रकाश शुक्ल, मनोज उपाधयाय, रमेश सिंह, उमाशंकर, अमित चौधरी, शिवपूजन, जयप्रकाश चौधरी के साथ ही बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।