सोनहा (बस्ती): सोनहा पुलिस ने सवा किलो गांजा के साथ एक तस्कर को रविवार को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि रविवार को भोर में करीब चार बजे एसएसआई रामदेव टीम के साथ थाना क्षेत्र के नरखोरिया कस्बे में पिरैला जाने वाली सड़क पर गश्त कर रहे थे। एक संदिग्ध व्यक्ति झोला लेकर आते हुए दिखाई दिया। रोकने पर भागने लगा। टीम ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। पूछताछ में नाम विजय कुमार निवासी छितिरगांवा थाना सोनहा बताया। तलाशी के दौरान झोले में से एक किलो दौ सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।