omicron News Basti – तीसरी लहर में भी आशा निभाएंगी खास भूमिका
बस्ती,
समुदाय व स्वास्थ्य विभाग के बीच की अहम कड़ी आशा वर्कर्स की एक बार फिर ओमीक्रोन की लहर में अहम भूमिका होगी। बाहर से आने वालों की ट्रेसिंग से लेकर टेस्टिंग तक की जिम्मेदारी आशा की होती है। ग्राम निगरानी समिति में आशा अहम रोल निभाती है। कोविड की दूसरी लहर में आशा वर्कर्स की सक्रियता से ही संक्रमण के बड़े पैमाने पर फैलाव को रोका जा सका था। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुनः निगरानी समितियों को सक्रिय करने के साथ ही आशा को संवेदीकृत किया जा रहा है।
जिले में वर्तमान में 1210 निगरानी समितियां काम कर रही हैं। समिति में आशा नियमित रूप से सक्रिय है। पिछले दिनों प्रदेश शासन ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा के साथ ही जिले की निगरानी समितियों को सक्रिय करने का निर्देश दिया है।
एसीएमओ डॉ. एफ हुसैन ने बताया कि कोविड की रोकथाम में निगरानी समितियों विशेषकर आशा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आशा को निर्देशित किया गया है कि विदेश या गैर प्रांत से कोई प्रवासी उनके गांव में आता है तो इसकी सूचना तत्काल ब्लॉक के प्रभारी चिकित्साधिकारी को दे। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में जाकर प्रवासी की कोविड जांच करेगी। अशा को यह भी निर्देशित किया गया है कि प्रवासी के स्वास्थ्य पर नजर रखे तथा किसी तरह की समस्या होने पर सूचना अधिकारियों को दे। इस समय विदेश विशेषकर हाई रिस्क वाले देशों से आने वालों से ओमीक्रोन फैलने का खतरा है। ऐसे में आशा की सजगता से इसे रोका जा सकता है।
टीकाकरण में निभा रही जिम्मेदारी
कोविड टीकाकरण में आशा अहम जिम्मेदारी निभा रही है। आशा गांव में टीके से छूटे हुए लोगों की सूची तैयार कर रही है। टीकाकरण कैम्प लगने पर वह उन लोगों को सूचित करने के साथ ही उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित भी कर रही है। टीका लगवाने से झिझकने वालों को समझा बुझाकर टीका लगवा रही हैं। इस समय जिले में 45 साल से ऊपर के 5.7 लाख से ज्यादा को प्रथम डोज व 18 साल से ऊपर के 8.45 लाख युवाओं को पहला टीका लग चुका है।