Om Prakash Rajbhar BJP Alliance: क्या सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर का बीजेपी के साथ गठबंधन हो गया है?
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर कब किस पार्टी पर हमला बोल दें और किस दल के कसीदे पढ़ने लगें? यह कुछ भी कहा नहीं जा सकता। कभी सपा गठबंधन में साथ रहे ओपी राजभर इन दिनों अखिलेश पर हमलावर हैं।
Politics | Harraiya times
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर कब किस पार्टी पर हमला बोल दें और किस दल के कसीदे पढ़ने लगें? यह कुछ भी कहा नहीं जा सकता। कभी सपा गठबंधन में साथ रहे ओपी राजभर इन दिनों अखिलेश पर हमलावर हैं। राजभर सपा-बसपा को जमकर कोस रहे हैं। लेकिन एक दल ऐसा भी है जिसकी जमकर तारीफें कर रहे हैं। मैनपुरी पहुंचे राजभर ने कहा कि पिछड़ों और दलितों के यही दोनों दल सबसे बड़े दुश्मन हैं। यह दल दलितों, पिछड़ों को हक की बात कहकर आगे नहीं बढ़ने दे रहे। उन्होंने कांग्रेस की तारीफ करते हुए कहा कि आजादी के बाद सबसे अधिक काम कांग्रेस की सरकारों में हुए। सपा की सरकार को तो गुंडों की सरकार कहा जाता था।
रविवार को कस्बा करहल पहुंचे सुभा सपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद कश्यप के आवास पर पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सपा, बसपा की मदद से गुंडे, माफिया सांसद और विधायक बने। अब उन पर कार्रवाई हो रही है तो बुरा तो लग रहा है। लेकिन अपराधियों पर बुलडोजर चलना चाहिए। उनका एनकाउंटर होना चाहिए। यह अच्छी बात है। ओमप्रकाश ने कहा सपा और बसपा पिछड़े और दलितों का उद्धार नहीं होने देना चाहते। 4 सितंबर 2013 को सामाजिक न्याय समिति की जो रिपोर्ट पेश की गई उस पर अखिलेश सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।
विकास दुबे को पाल रही थी सरकार
ओमप्रकाश ने कहा कि कानपुर के विकास दुबे को सरकार पाल रही थी। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री से लेकर यूपी के गृहमंत्री तक का उसके ऊपर संरक्षण था। अब भाजपा सरकार को बुलडोजर की सरकार सरकार कहा जा रहा है। सपा की सरकार को गुंडों की सरकार कहा जाता था। मायावती की सरकार में कानून की बात होती थी। भाजपा की सरकार में बुलडोजर चल रहा है तो इसमें बुराई की बात नहीं है।
बसपा, सपा में थे तब हो गया था मोतियाबिंद
ओमप्रकाश ने लोकसभा चुनाव अकेले ही झड़ने की बात कही और जोड़ा कि तेलंगाना में दो लाख गरीबों को निशुल्क पढ़ाई कराई जा रही है। तो यह यूपी में क्यों नहीं हो सकता। उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान की खिल्ली उड़ाई और कहां कि स्वामी प्रसाद बसपा में चार बार मंत्री रहे तब उन्हें मोतियाबिंद हो गया था। बसपा की सरकार गई तो भाजपा में आकर राम की शरण में आकर मंत्री बने और बेटी को सांसद बना लिया। जब उन्हें लगा कि भाजपा की सरकार जा रही है तो अखिलेश की शरण में आ गए। चर्चा में बने रहने के लिए यह बयान दिए जा रहे है।
Keywords: राजभर कौन है, ओमप्रकाश राजभर के कितने विधायक हैं, राजभर जनसंख्या, राजभर किस वंश के हैं, ओमप्रकाश राजभर का ताजा खबर, ओमप्रकाश राजभर का मोबाइल नंबर,OmPrakash Rajbha News, SBSP News,
This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.
Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News