Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन नीति बहाली को लेकर लामबंद राज्यकर्मी
Old Pension Scheme | Basti News Updates
पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के आह्वान पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक हुई। कलक्ट्रेट परिसर स्थित संघ भवन कार्यालय पर हुई बैठक में जिलाध्यक्ष मस्तराम वर्मा पुरानी पेंशन नीति बहाल करने का मुद्दा उठाया। कर्मचारियों ने इस एक सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन का निर्णय लिया है।
निर्णय के अनुसार कर्मचारी 21 मार्च को दिन में साढ़े 11 बजे से शिवहर्ष किसान पीजी कालेज के मैदान में जुटेंगे। राज्य कर्मचारी, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, कर्मचारी यहां से विशाल रैली के रूप में निकलकर डीएम कार्यालय पहुंचेंगे। जहां पर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भेजेंगे। कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल ने कहाकि सरकार जानबूझकर कर्मचारी हितों की अनदेखी कर रही है। लम्बे समय से पुरानी पेंशन नीति बहाल किये जाने की मांग चल रही है, इस मुददे पर सभी कर्मचारी एकजुट हो रहे हैं।
संचालन करते हुये जिला मंत्री तौलू प्रसाद ने कहा कि कर्मचारी इतिहास के सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है। पुरानी पेंशन नीति सम्बन्धी मांग की अनदेखी चिन्ताजनक है। कर्मचारी नेता आशीष कुमार, अजय आर्य, अरूणेश पाल, ई. राजेश श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, ई. अभिषेक सिंह, ओम प्रकाश, सन्तोष राव, शीतल गुप्ता, सन्तोष सिंह, मालती पाण्डेय, मुकेश सोनकर, रामचरन ने संबोधित किया। फिरोज खान, मंशाराम, विनय शुक्ल, अरविन्द चौधरी, राजेश कुमार, बजरंगी प्रसाद, पेशकार, रूद्रनरायन रूदल, शिव कुमार यादव, शिवमंगल पाण्डेय, उमेश वर्मा, दिनेश सिंह ‘मगन, लालजी कन्नौजिया, आशुतोष पटेल, रामचन्दर, शिव कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
Keywords : दैनिक जागरण बस्ती समाचार, अमर उजाला बस्ती न्यूज़ टुडे, ज़ी न्यूज़ बस्ती न्यूज़, हर्रैया बस्ती न्यूज़ today, बस्ती क्राइम न्यूज़ टुडे, बस्ती न्यूज़ वीडियो, हिंदुस्तान बस्ती न्यूज़, बस्ती वीडियो,
This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.
Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News