old-pension-restoration: (ops) पुरानी पेंशन बहाली की रैली को लेकर किया जनसंपर्क

old-pension-restoration: (ops) पुरानी पेंशन बहाली की रैली को लेकर किया जनसंपर्क

Basti news

बस्ती। पुरानी पेंशन की बहाली की रैली को लेकर कर्मचारी नेताओं ने जनसंपर्क आरंभ कर दिया है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बस्ती के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रामअधार पाल व जिला मंत्री तौलू प्रसाद ने बताया कि 21 मार्च को शिवहर्ष किसान पीजी कालेज से निकलने वाले रैली/ प्रर्दशन को सफल बनाने के लिए व्यापार कर, जिला पंचायत, लोकनिर्माण, कृषि, आयुक्त कार्यालय, उद्यान, बाढ़ खण्ड, राप्ती नहर निर्माण मण्डल, कार्यालयों में सम्पर्क किया गया। साथियों को उनके हक की लड़ाई के लिये आमंत्रित किया गया।

जनसर्म्पक मे सरोज मिश्र, प्रदीप यादव, उमारमण त्रिपाठी, हनुमान मिश्र, अनूप वर्मा, जितेन्द्र श्रीवास्तव, उपेन्द्र सिंह, डीएन वर्मा, सलभ श्रीवास्तव, राजेश कुमार, अशोक कुमार, राजेन्द्र चौधरी, जफर हसनैन जाफरी, रामनेवास, रमेश कुमार, शीतल गुप्ता, ई.अभिषेक सिंह, बृजेश श्रीवास्तव, सन्तोष सिंह, सैयद सुहेल, अहमद आदि लोग शामिल रहे।

old pension restoration

This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.

Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News