NREGA Job Card List UP Basti 2021-22 नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश बस्ती

Rate this post

Table of Contents

NREGA Job Card List UP Basti 2021-22 नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश बस्ती

NREGA Job Card List UP Basti 2021 नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश बस्ती : इस पोस्ट में हम जानेंगे कि mgnrega job card list uttar pradesh Basti ऑनलाइन चेक कैसे करे ? अब हम ऑनलाइन मनरेगा (mgnrega) Basti सूची ऑनलाइन चेक कर सकते है। इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने ऑफिसियल वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। लेकिन इस वेब पोर्टल जॉब कार्ड धारकों की लिस्ट कैसे देखना है इसकी जानकारी हमारे अधिकांश यूपी वासियों को नहीं मालूम। इसलिए यहाँ स्टेप by स्टेप सरल तरीके से बता रहे है कि ऑनलाइन जॉब कार्ड लिस्ट यूपी चेक कैसे करते है।

रोजगार गारंटी योजना के तहत देश के गरीब परिवारों को ग्राम पंचायत में ही कार्य प्रदान किया जाता है ताकि रोजगार की तलाश में हो रहे पलायन को रोका जा सकें। अगर आप जानना चाहते है कि आपके ग्राम पंचायत में कितने लोगों का जॉब कार्ड बना है और आपका नाम इस लिस्ट में है या नहीं तो इसे आसानी से देख सकते है। इसके साथ ही आप अपने जॉब कार्ड का नंबर भी चेक कर सकेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

मनरेगा जॉब कार्ड Mnarega Job Card के लिए पात्रता

जॉब कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको कुछ पात्रता और दस्तावेजों को संलग्न करना होगा। जिससे की आप मनरेगा जॉब कार्ड का लाभ ले सको।

  • उम्मीदवार भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या इससे ऊपर होनी चाहिए।
  • आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता काम करने के लिए कुशल और इच्छुक श्रमिक होना चाहिए।
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

मनरेगा / नरेगा बस्ती का लिस्ट कैसे देखे | Nrega job card Basti list kaise Download kare | (How to see the list of NREGA in hindi)


जिसके कारण लोग इसे नरेगा और कुछ इसे मनरेगा के नाम से भी जानते हैं  हम आपको बता दे की आप चाहे कीसी भी राज्य ,  गाव से हो तो आप अपना  जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। अगर आपको नही पता है की हम इसे कैसे डाउनलोड करे या चेक करे तो आप नीचे दिए गये पोस्ट को ध्यान से पधे और जाने की मनरेगा /नरेगा का लिस्ट कैसे देखे और कैसे डाउनलोड करे ।

उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड सूची 2021 विवरण ) (Nrega job card list 2021 Details Uttar Pradesh)

नरेगा जॉब कार्ड योजना का पुरा नाम राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005
नरेगा जॉब कार्ड योजना किसने जारी की केंद्र सरकार ने 
नरेगा जॉब कार्ड योजना के लाभार्थीभारत के ग्रामीण विभाग सरकार का मंत्रालय
अधिकारीक वेवसाइट    यहा क्लिक करे   
जॉब कार्ड लिस्ट   यहा क्लिक करे    
नरेगा जॉब कार्ड योजना का उद्देश्य क्याा है । इस योजना का उद्देश्य गरीब नागरिको को रोजगार प्रदान करना

यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट के बारे मे 2021( UP Nrega job card list 2021 in hindi) Job Card List UP Basti

Nrega job card List up :- हम आपको बता दे की भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा वर्ष 2005 मे राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम यह योजना जारी किया गया था । इस योजना के तहत शुरुआती दिनों मे यह सिर्फ ग्रामीण नागरिकों  के लिए आयोजित किया गया था ।लेकिन अब से यह योजना शहरी क्षेत्र के लोगों को भी लाभ देगा  हम आपको बता दे की देश के सभी राज्य मे इस  योजना का लाभ आप ले सकते है । अभी तक पूरे राज्यों  के  अंतर्गत12 करोड़  सत्तासी लाख उनचास हजार लोग शामिल है । यह एक मनरेगा केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है।

क्या आप भी यूपी बस्ती नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किए है तो आप उसे ऑनलाइन चेक कर सकते है चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  nrega.nic.in  पर जाना होगा  उसके बाद से आप अपने नाम से अपना लिस्ट देख सकते है । अगर आप इसमें शामिल नहीं है तो आप पंचायत में जाकर आवेदन कर सकते है।  अपने यदि आप भी इस योजना में शामिल है या शामिल होना चाहते है तो नीचे दिए गए पोस्ट को ध्यान से पढ़े ।

नरेगा जॉब कार्ड 2021 के लाभ

  • नरेगा जॉब कार्ड योजना से कई गरीब परिवारों को रोजगार मिलता है। जिससे की वे अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सके।
  • यदि आपका जॉब कार्ड बना हुआ है तो आप साल के 100 दिन नरेगा के अंतर्गत रोजगार पाने का अधिकार रखते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी लोगो को रखा गया है।
  • भारत में कोई भी बेरोजगार व्यक्ति न हो।
  • नरेगा जॉब कार्ड में हर राज्य के नागरिको को सम्मिलित किया गया है। जो मानदंड को पूरा कर सके।
  • मनरेगा के तहत अब सरकार द्वारा ध्याड़ी में भी वृद्धि कर दी गयी है जहां पहले मजदूरों को 209 रूपये की मजदूरी दी जाती थी अब वहीं प्रतिदिन का 309 रूपये अधिक कर दिए गए हैं।

नरेगा जॉब कार्ड का उद्देश्य

आज हमारे देश में सबसे अधिक समस्या क्या है युवाओं में बेरोजगारी जिसके अंतर्गत सरकार निरंतर इसे कम करने के लिए प्रयास कर रही है चाहे वो राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार। नरेगा जॉब कार्ड किसी एक राज्य के नागरिकों के नहीं बनाये जाते हैं ये देश के सभी राज्यों के नागरिकों के बनाये जाते हैं जो ग्रामीण इलाके में निवास कर रहे हो। ग्रामीण इलाके में फैक्ट्री या कोई भी उद्योग संबंधित कार्य नहीं किये जाते हैं।

जिससे की लोगों को अपना घर छोड़ शहरों की और आना पड़ता है। जिसमे पलायन और बेरोजगारी दोनों शामिल है। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा नरेगा जॉब कार्ड जारी करने का फैसला लिया गया है। जिससे सभी पात्र लोगों को नरेगा जॉब कार्ड जारी किये जाएंगे और साल भर में 100 दिन विकास के कार्य कराये जाएंगे।जिससे की लोगों के पास रोजगार के भी अवसर हो और उनके पास आय के साधन भी पर्याप्त हो।

MANREGA Job card लिस्ट 2021 NREGA List (राज्यानुसार) विवरण- Job Card List UP Basti

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021 राज्य वार नाम – हमने आपको ऊपर बताया की आप नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर आप नरेगा जॉब कार्ड में अपना नाम या अपने किसी रिश्तेदार का नाम देख सकते हो। हमने नीचे आपको हर राज्य के लिंक दे रखा है आप लिंक पर क्लिक करके मांगी गयी जानकारी सही दर्ज करके आप सूची देख सकते हैं।

राज्यवार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021

क्र.नंराज्यजॉब कार्ड विवरण
1अंडमान और निकोबारविवरण देखें
2अरुणाचल प्रदेशविवरण देखें
3असमविवरण देखें
4बिहारविवरण देखें
5चंडीगढ़विवरण देखें
6छत्तीसगढ़विवरण देखें
7दादरा और नगर हवेलीविवरण देखें
8दमन और दीवविवरण देखें
9गोवाविवरण देखें
10गुजरातविवरण देखें
11हरियाणाविवरण देखें
12हिमाचल प्रदेशविवरण देखें
13जम्मू और कश्मीरविवरण देखें
14झारखंडविवरण देखें
15कर्नाटकविवरण देखें
16केरलविवरण देखें
17लक्षद्वीपविवरण देखें
18मध्य प्रदेशविवरण देखें
19महाराष्ट्रविवरण देखें
20मणिपुरविवरण देखें
21मेघालयविवरण देखें
22मिज़ोरमविवरण देखें
23नागालैंडविवरण देखें
24ओडिशाविवरण देखें
25पुदुच्चेरीविवरण देखें
26पंजाबविवरण देखें
27राजस्थानविवरण देखें
28सिक्किमविवरण देखें
29तमिलनाडुविवरण देखें
30त्रिपुराविवरण देखें
31उत्तर प्रदेशविवरण देखें
32उत्तराखंडविवरण देखें
33पश्चिम बंगालविवरण देखें

उत्तर प्रदेश के जिलों की लिस्ट जिनका जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है –

Agra (आगरा)Jhansi (झाँसी)
Aligarh (अलीगढ़)Kannauj (कन्नौज)
Ambedkar Nagar (अम्बेडकर नगर)Kanpur Dehat (कानपुर देहात)
Amethi (अमेठी)Kanpur Nagar (कानपुर नगर)
Amroha (अमरोहा)Kasganj (कासगंज)
Auraiya (औरैया)Kaushambi (कौशाम्बी)
Ayodhya (अयोध्या)Kheri (खेरी)
Azamgarh (आजमगढ़)Kushinagar (कुशीनगर)
Baghpat (बागपत)Lalitpur (ललितपुर)
Bahraich (बहराइच)Lucknow (लखनऊ)
Ballia (बलिया)Mahoba (महोबा)
Balrampur (बलरामपुर)Mahrajganj (महाराजगंज)
Banda (बाँदा)Mainpuri (मैनपुरी)
Bara Banki (बाराबंकी)Mathura (मथुरा)
Bareilly (बरेली)Mau (मऊ)
Basti (बस्ती)Meerut (मेरठ)
Bijnor (बिजनौर)Mirzapur (मिर्ज़ापुर)
Budaun (बदायूँ)Moradabad (मुरादाबाद)
Bulandshahar (बुलंदशहर)Muzaffarnagar (मुजफ्फरनगर)
Chandauli (चंदौली)Pilibhit (पीलीभीत)
Chitrakoot (चित्रकूट)Pratapgarh (प्रतापगढ)
Deoria (देवरिया)Prayagraj (प्रयागराज)
Etah (एटा)Rae Bareli (रायबरेली)
Etawah (इटावा)Rampur (रामपुर)
Farrukhabad (फ़र्रूख़ाबाद)Saharanpur (सहारनपुर)
Fatehpur (फतेहपुर)Sambhal (सम्भल)
Firozabad (फ़िरोजाबाद)Sant Kabir Nagar (संत कबीरनगर)
Gautam Buddha Nagar (गौतमबुद्ध नगर)Sant Ravidas Nagar (Bhadohi) (संत रविदास नगर)
Ghaziabad (गाजियाबाद)Shahjahanpur (शाहजहाँपुर)
Ghazipur (ग़ाज़ीपुर)Shamli (शामली)
Gonda  (गोंडा)Shrawasti (श्रावस्ती)
Gorakhpur (गोरखपुर)Siddharthnagar (सिद्धार्थनगर)
Hamirpur (हमीरपुर)Sitapur (सीतापुर)
Hapur (हापुड़)Sonbhadra (सोनभद्र)
Hardoi (हरदोई)Sultanpur (सुल्तानपुर)
Hathras (हाथरस)Unnao (उन्नाव)
Jalaun (जालौन)Varanasi (वाराणसी)
Jaunpur (जौनपुर)

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश बस्ती ( Basti )ऑनलाइन चेक कैसे करे ? Job Card List UP Basti

उत्तर प्रदेश का ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करना बहुत आसान है। इसके लिए Ministry Of Rural Development, Government Of India की ऑफिसियल वेब पोर्टल में जाना होगा और लिस्ट देखने की निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। यहाँ हमने स्टेप by स्टेप इसकी जानकारी दे रहे है। पहले आप यहाँ बताये गए जानकारी को ध्यान से पढ़िए उसके बाद प्रक्रिया का पालन करें।

स्टेप-1 nrega.nic.in वेब पोर्टल को ओपन करे

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र खोलें इसके बाद ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन करें। हमने आपकी सुविधा के लिए इस वेब पोर्टल का डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रहे है जिससे आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 Job Cards ऑप्शन को सेलेक्ट करें

गवर्नमेंट को ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर आपको अलग अलग ढेर सारे विकल्प दिखाई देंगे। यहाँ आपको परेशान नहीं होना हो। आप नीचे की तरफ REPORTS सेक्शन में जाइये। यहाँ आपको  Job Cards का विकल्प मिलेगा। अपने ग्राम पंचायत की जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए इसी विकल्प को सेलेक्ट करें।

स्टेप-3 Uttar Pradesh को सेलेक्ट करें

अगले स्टेप में आपको भारत के सभी राज्यों की सूची दिखाई देगा। इसमें आपको अपना राज्य का नाम यानि Uttar Pradesh भी दिखाई देगा। आपको अपने राज्य को सेलेक्ट कर लेना है।

स्टेप-4 जिला बस्ती , ब्लॉक और ग्राम पंचायत सेलेक्ट करें

इसके बाद सबसे पहले आपको किस वर्ष का जॉब कार्ड लिस्ट देखना है उसे सेलेक्ट करें। जैसे – 2020-21 या 2021-22 इसके बाद अपने जिला का नाम चुने। फिर इसी तरह अपने ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट कर लेना है। सभी डिटेल को सेलेक्ट करने के बाद नीचे Proceed विकल्प को चुनें।

स्टेप-5 नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करें

जैसे ही सभी डिटेल्स सेलेक्ट करने के बाद Proceed विकल्प को चुनेंगे, आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए ग्राम पंचायत की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते है। इसके साथ ही ये भी देख सकते है कि आपके ग्राम पंचायत में कितने लोगों का जॉब कार्ड बना हुआ है।

Mgnrega Job Card List UP – नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यूपी Job Card List UP Basti

अब आपको अपने नाम के बगल में जॉब कार्ड संख्या दिखाई देगी बस आपको इसी पर क्लिक करना हैं। नाम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर एक नया पेज खुलेगा।

यहां आपकी पूरी जानकारी आ जायेगी। यहां आपको अपना जॉब कार्ड नम्बर, परिवार के मुखिया का नाम, आपकी कैटगरी, आपने कब रजिस्ट्रेशन किया, पूरा पता, आपका गांव, पंचायत समिति, तहसील, जिला आदि आयेगें। इसके साथ ही आपको नीचे की तरफ आपके परिवार के सभी सदस्यों का नाम भी लिखा हुआ दिखाई देगा और राइट साइड में आपको बैंक का नाम भी दिख जायेगा। इस सूची के नीचे आपको अपना पूरा काम दिख जायेगा। यानि आपने कितने दिन काम किया है और परिवार के कौनसे व्यक्ति ने काम किया हैं। यह भी यहां पता लगेगा कि आपने कौनसा काम किया हैं।

महात्मा गांधी नरेगा योजना ऑफिशियल साइटhttps://nrega.nic.in/netnrega/
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज

आधार कार्ड ☑
पैन कार्ड ☑
राशन कार्ड ☑
मोबाइल नंबर ☑
पासपोर्ट साइज फोटो ☑
पहचान पत्र
 ☑

Read Also:बस्ती हर्रैया भूलेख ऑनलाइन खतौनी नकल | Basti Harraiya Bhulekh Khasra Khatauni