NH 28 Accident: हादसे में मौके पर ही युवक की मौत

NH 28 Accident: हादसे में मौके पर ही युवक की मौत

गोटवा बाजार (बस्ती)। फोरलेन पर नगर थाना क्षेत्र के कटया गांव के पास सोमवार सुबह अपने घर से पैदल टहलने के लिए निकले 32 वर्षीय युवक को किसी बेकाबू वाहन ने चपेट में ले लिया। इस हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार कमठहिया निवासी गोरखनाथ पुत्र रामलौट चौधरी सुबह अपने घर से पैदल ही टहलने के लिए निकले थे। वापस लौटते समय कटया गांव के पास किसी बेकाबू वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। आसपास से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। फुटहिया चौकी इंचार्ज प्रदीप सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर परिवारी जनों को सूचना दी।