पैकोलिया थाना का न्यूज़ : संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Paikolia Thana News Today

पैकोलिया(बस्ती)। थानाक्षेत्र के पकड़ी जप्ती गांव में शुक्रवार रात 28 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

रुधौली थानाक्षेत्र के सेहुंड़ाकला गांव निवासी


रुधौली थानाक्षेत्र के सेहुंड़ाकला गांव निवासी सीताराम पांडेय ने पुलिस को बताया कि 28 वर्षीय बेटी वर्षा की शादी मई 2015 को पैकोलिया थानाक्षेत्र के पकड़ी जप्ती गांव निवासी प्रेमचंद्र मिश्रा उर्फ प्रिंस पुत्र रामजतन मिश्रा के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद पति उसे लेकर बलरामपुर चला गया और वहीं रहने लगा। वह चीनी मिल में नौकरी करता है। सोमवार को वह पत्नी व दो बच्चों छह वर्षीय प्रांजलि व चार वर्षीय आकर्ष के साथ घर आया था।

Read also : Gaur basti news today : अज्ञात वाहन की चपेट में आने…