Basti News: नारकोटिक्स टीम ने तस्करी के आरोपी इनामिया को किया गिरफ्तार

बस्ती  न्यूज़ डेस्क: पुरानी बस्ती थाना के प्रभारी चौकी दक्षिण दरवाजा व एंटी नारकोटिक्स टीम ने तस्करी के आरोपी इनामिया को गिरफ्तार किया है. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने आरोपी नरेश यादव निवासी खैरा टोला थाना तराया सुजान जिला कुशीनगर पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर की पिस्टल और कारतूस बरामद किया है।

थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह, नशा विरोधी प्रभारी योगेश सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर इनामिया नरेश यादव को हादिया चौराहे के पास फोरलेन की सर्विस लेन से गिरफ्तार किया. वह ओल्ड बस्ती में धारा 3/5ए/8 गोहत्या रोकथाम अधिनियम और 11 पशु क्रूरता के तहत वांछित था। उसके खिलाफ कुशीनगर के कोतवाली पडरौना और सेवेरी में मामला दर्ज है। तलाशी में पिस्टल-कारतूस बरामद होने के बाद उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में मादक पदार्थ रोधी प्रभारी, चौकी प्रभारी दक्षिण दरवाजा के अलावा महेंद्र यादव, कुलदीप यादव, आरक्षक रमेश गुप्ता, जनार्दन प्रजापति शामिल थे.

Advertisement

Advertisement