मुंडेरवा बस्ती: अनुशासनहीनता के मामले में चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर
बस्ती। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने सोमवार को मुंडेरवा थाने के खजौला चौकी इंचार्ज रितेश कुमार को अनुशासनहीनता के मामले में लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह जेल गेट चौकी के इंचार्ज चंद्र प्रकाश को खजौला चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चौकी इंचार्ज पर लगे आरोपों की जांच कराई जा रही है। इससे पहले रविवार को जिले के एक चौकी इंचार्ज द्वारा हेड कांस्टेबल की कनपटी पर पिस्टल तानने का मामला प्रकाश में आया था। जानकारी के मुताबिक आसपास मौजूद सहकर्मियों ने किसी तरह बीच बचाव किया था। इसके बाद हेड कांस्टेबल भागकर थाने पहुंचा था और एसपी को मामले की जानकारी दी थी।