Basti news: पारिवारिक विवाद में जान देने के लिए रात मां-बेटी ने नदवर गंडक नदी में छलांग लगा दी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  पारिवारिक विवाद में जान देने के लिए रात मां-बेटी ने नदवर गंडक नदी में छलांग लगा दी। इसमें बेटी की मौत हो गई। जबकि मां की हालत गंभीर होने पर पुलिस ने उसे सीएचसी भेज दिया.भाटपरानी थाना क्षेत्र के उमान गांव निवासी मृत्युंजय तिवारी मंदबुद्धि है. घर में विवाद के चलते करीब एक साल पहले पत्नी संगीता तिवारी (35) और इकलौती बेटी आराध्या (11) के साथ शिक्षक कॉलोनी सलेमपुर में किराए के मकान में रहने लगे। बेटी कक्षा 6 की छात्रा थी पुलिस के अनुसार किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद के चलते पत्नी अपनी बेटी को साथ ले गई और कस्बे के नदावर घाट पर गंडक नदी में कूद गई.  

कोतवाली क्षेत्र के देवरिया उर्फ शामपुर गांव के पास छोटी गंडक नदी में मां-बेटी का शव पानी में उतरता देखा गया. लोगों की सूचना पर पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे कोतवाल नवीन कुमार मिश्रा ने किशोरी आराध्या (11) के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उनकी मां संगीता तिवारी (35) पत्नी मृत्युंजय तिवारी की हालत नाजुक देखकर उन्हें सीएचसी भेजा गया। संगीता की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल नवीन कुमार मिश्रा ने बताया कि पति की बुद्धि के कारण परिवार में कलह के चलते मां बेटी ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी.