प्रधानमंत्री जन धन योजना
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोले गए बैंक अकाउंट की संख्या अक्टूबर 2021 तक तीन गुना बढ़कर 43 करोड़ 70 लाख के पास हो चुकी हैं । आपको बता दें कि, मार्च 2015 में यह संख्या 14.72 करोड़ थी । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पीएम मोदी ने साल 2014 में स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में जन-धन योजना का ऐलान किया था और उसी साल 28 अगस्त 2014 को इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी । बता दें कि कई सरकारी योजनाओं की सब्सिडी जन धन अकाउंट में आती है यदि आपको पता नहीं हैं तो हम आपको बता दे कि, पीएम जन धन अकाउंट को शून्य बैलेंस पर खोला जाता है और यही एक कारण है लोग इस खाते को अधिक से अधिक संख्या में खोलते हैं ।
गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री जन धन योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है और इस योजना का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना है । जनधन अकाउंट को बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंकों आदि में खोला जा सकता हैं । प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत ग्राहकों को कई अन्य वित्तीय सुविधाएं भी मिलती हैं । इस अकाउंट को खुलवाने पर ग्राहकों को 1.30 लाख रुपये का बीमा मिलता है, जिसमें मृत्यु होने पर नॉमिनी को 1 लाख रुपये की राशि मिलती है । इसके साथ ही आपको बता दें कि, इस खाते में आपको 30 हजार रुपये का सामान्य बीमा भी दिया जाता हैं । सामान्य बीमा के तहत दुर्घटना होने पर अकाउंट होल्डर को 30 हजार रुपये मिलेंगे । इसके साथ ही आपको बता दें कि, 10 साल से ज्यादा की उम्र के भारतीय नागरिक इस खाते को खुलवा सकते हैं ।
Read Also: Basti News: बस्ती के विक्रमजोत विकास खण्ड के लखना गांव के तालाब में 11 गोवंशियों के मरे मिले