Merab-Konen Murder Case: गाजियाबाद-मेरठ पुलिस में तकरार, बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Merab-Konen Murder Case: गाजियाबाद-मेरठ पुलिस में तकरार, बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Ghaziabad News | Harraiya times

Advertisement

गंगनहर में मिले बच्ची के शव को लेकर एक सप्ताह से गाजियाबाद व मेरठ पुलिस में तकरार है। निवाड़ी थाना पुलिस बच्ची को खैरनगर निवासी कोनेन का बता रही है, जबकि मेरठ पुलिस इसको कोनेन का शव मानने को तैयार नहीं है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना कि कोनेन और उसका भाई मेराब 22 फरवरी को लापता हुए थे, जबकि मोदीनगर के निवाड़ी स्थित गंगनगर में 21 फरवरी को बच्ची का शव मिला था। ऐसे में यह शव कोनेन का नहीं हो सकता।

खैरनगर निवासी शाहिद बेग का बेटा मेराब और बेटी कोनेन 22 फरवरी को लापता हुआ था। अगले दिन शाहिद की पत्नी निशा, उसके प्रेमी पूर्व पार्षद सऊद फैजी सहित 6 लोगों ने दोनों बच्चों की हत्या करना कुबूल किया था।

Advertisement

24 फरवरी को पूठखास स्थित गंगनहर से मेराब का शव बरामद हो गया था, जबकि कोनेन का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है। इसे लेकर देहलीगेट पुलिस जेल में बंद सऊद फैजी, आरिफ, साद, निशा, कोसर और मुसर्रत को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी कर रही है। वहीं दो बार मोदीनगर की पुलिस देहलीगेट थाने आ चुकी है। 

निवाड़ी स्थित गंगनगर में एक बच्ची का शव मिला है, जिसको निवाड़ी पुलिस कोनेन का बता रही है। इसकी जानकारी पर देहलीगेट पुलिस ने कोनेन के पिता शाहिद बेग को निवाड़ी थाने भेजा था। लेकिन शाहिद शव की पहचान नहीं कर पाया।  

Advertisement

इंस्पेक्टर देहलीगेट ऋषिपाल सिंह का कहना कि निवाड़ी में मिला शव कोनेन का नहीं है। निवाड़ी पुलिस जबरन दावा कर रही है। यह बात पुलिस अधिकारियों को अवगत करा दी है। निवाड़ी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जो शव मिला था, उस बच्ची की उम्र भी छह साल थी। इसलिए मामले की जानकारी मेरठ पुलिस को दी गई। 

पोस्टमार्टम में बच्ची से दुष्कर्म की पुष्टि 
मेरठ पुलिस ने बताया कि निवाड़ी में मिले बच्ची के शव के पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। इसे लेकर निवाड़ी पुलिस मामले को मेरठ की कोनेन बताकर पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही है।

Advertisement

ghaziabad news today,
amar ujala ghaziabad,
today ghaziabad news in hindi,
लोनी गाजियाबाद की ताजा खबर today,
ghaziabad news live,
noida news,
meerut news,
दैनिक जागरण गाजियाबाद,

This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.

Advertisement

Read Latest Hindi News and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News

Advertisement