Bihar News | Manish Kashyap Fake News Video
फेक वीडियो मामले में बिहार का YouTuber मनीष कश्यप होगा गिरफ्तार?
तमिलनाडु में रहने वाले बिहारी मजदूरों के खिलाफ कथित रूप से हो रहे हमले को लेकर फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में बिहार पुलिस ने यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसके बाद से उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब मनीष कश्यप के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले 2019 में भी उन पर दो मामले दर्ज हुए थे. और उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि तमिलनाडु में रहने वाले बिहारियों पर हमले हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट किए गए, जिसके चलते तमिलनाडु में रहने वाले बिहारी मजदूरों के बीच दहशत का माहौल है. मनीष कश्यप ने भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए और दावा किया कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले हो रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने दिया था जांच का निर्देश
इन फर्जी वीडियो को सच मानकर बिहार के मुख्यमंत्री ने भी इस पूरे मामले में हस्तक्षेप किया और मुख्य सचिव और डीजीपी को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया. इस मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद 4 सदस्य टीम तमिलनाडु भेजी गई, जहां पूरे मामले की पड़ताल करने पर पता चला कि सोशल मीडिया पर जितनी भी खबरें और वीडियो चल रही हैं, वह सभी फर्जी हैं. साथ ही तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के खिलाफ किसी भी प्रकार का हमला नहीं हुआ है.
इस बात का खुलासा होने के बाद बिहार पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिसमें यूट्यूबर मनीष कश्यप का नाम भी शामिल है. तमिलनाडु से जुड़े फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के मामले में जब मनीष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई तो वह भड़क गए और उन्होंने अपना गुस्सा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निकाला.
तेजस्वी यादव पर भड़के मनीष कश्यप
उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव के परिवार के खिलाफ जमीन के बदले नौकरी के मामले में सीबीआई छापेमारी से ध्यान भटकाने के लिए ही उन्होंने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. मनीष कश्यप ने कहा कि उनके खिलाफ जो शिकायत कराई गई है, उससे वह डरने वाले नहीं है और जब तेजस्वी यादव जब चाहें, तब वह बिहार में कहीं भी अपनी गिरफ्तारी देने को तैयार हैं. मनीष कश्यप ने तेजस्वी यादव को चेतावनी भी दी और कहा कि वह 2025 में उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे.
बिहार पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई थाना में धारा-153/153 (ए)/153 (बी)/505 (1) (बी)/505(1) (सी)/468/471/120 (बी) एवं 67 आईटी एक्ट के तहत मनीष कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि, मनीष कश्यप का विवादों से पुराना नाता रहा है. 2019 में पश्चिमी चंपारण जिले में महारानी जानकी कुंवर अस्पताल परिसर में स्थित किंग एडवर्ड-Vll की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया था. इस मामले को लेकर मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें साझा की थीं और राष्ट्रवाद के नाम पर मूर्ति तोड़े जाने का समर्थन किया था.इस मामले में भी पुलिस ने उन पर मामला दर्ज किया था.

इसके अलावा 2019 में ही उन्होंने पटना के एक मार्केट में कश्मीरी दुकानदारों से मारपीट की थी. इस मामले में उन्हें पुलिस ने अरेस्ट भी किया था.
मनीष कश्यप @ermanishkasyap खुद को बड़ा पत्रकार कहते हैं. लाखों फॉलोअर हैं. देखिए FAKE न्यूज फैला रहे हैं. बिहारियों पर हमले के Scripted Video को सच बताकर शेयर कर रहे हैं. और @tnpoliceoffl @bihar_police टार्गेट कर रहे हैं.pic.twitter.com/r1zdGc02B8 pic.twitter.com/KvIHD7GfCR
— Abhishek Anand Journalist 🇮🇳 (@TweetAbhishekA) March 8, 2023
बिहार के एक यूट्यूबर ने तमिलनाडु में बिहारी मज़दूरों को लेकर कुछ कलाकारों के साथ एक वीडियो बनाया।
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) March 9, 2023
लिख भी दिया कि असली नहीं है। “दिल पर न लें!”
लेकिन मनीष कश्यप नाम के एक विध्वंसक प्रवृत्ति के आदमी ने उस वीडियो को लेकर हंगामा मचा दिया।
मनीष एक बार फिर जेल जाएगा। @tnpoliceoffl pic.twitter.com/xHSxN47PZV
यूट्यूबर मनीष कश्यप अब अपने ट्वीट डिलीट कर रहा है। लेकिन उसने उत्तर और दक्षिण के बीच कड़वाहट पैदा करने और राष्ट्रीय एकता को खंडित करने की जो कोशिशें की हैं, उसके लिए उचित कार्रवाई होनी चाहिए। केंद्रीय एजेंसियों को हस्तक्षेप करना चाहिए। @AmitShah @NIA_India @tnpoliceoffl pic.twitter.com/axykEl9V2L
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) March 9, 2023
पत्रकार के भेष में संघी.
— Raman Yadav (@RamanYadav_RJD) March 9, 2023
ये मनीष कश्यप @ermanishkasyap है खुद को बड़ा पत्रकार कहता है..लाखों फॉलोअर है..देखिए FAKE न्यूज फैला रहे है..बिहारियों पर हमले के Scripted Video को सच बताकर शेयर कर रहे हैं..और @tnpoliceoffl @bihar_police @yadavtejashwi जी को टार्गेट कर रहे हैं. pic.twitter.com/x0yWGM49ql
बीजेपी पावर में आने के लिए मनीष कश्यप जैसे फर्जी कंटेंट बनाने वाले न जाने कितने लोगों को तैयार करके जॉब दी ताकि वो लालू जी, नेताजी मुलायम सिंह यादव जी जैसे नेताओं को बदनाम कर सके. बाकि पढ़े लिखे लोगों से 2 करोड हर साल रोजगार देने का वादा करके पकौड़े तलने का स्टार्टअप चल ही रहा… https://t.co/sf1hAeMAD7 pic.twitter.com/NeCLDJWaGY
— Kanchana Yadav (@Kanchanyadav000) March 9, 2023
संघी मनीष कश्यप ने अपने ही साथ रहने वाले लोगों के सर पर पट्टी बांधकर video बनाया और अफवाह फैला दी की ये वीडियो तमिलनाडु का है
— Samajwadi समाजवादी (@polepattti) March 9, 2023
तेजस्वी जी इस आतंकवादी को UAPA के तहत लंबे समय के लिए जेल भेजिए
जैसे लालू जी ने राज्य की सद्भावना के लिए आडवाणी को अरेस्ट करवाया था pic.twitter.com/Ihn0UftcuU
मनीष कश्यप जी जो अफवाह फैला रहे थे आप बीजेपी के कहने पर उस सफल नहीं हो पाए। बिहार से ज्यादा उत्तर प्रदेश लोग जाते है दूसरे राज्यों में काम करने के लिए । जो बात तेजस्वी यादव के बारे में कह रहे है। अगर यही बात योगी आदित्यनाथ जी के बारे कहते तो अब तक आप घर खंडहर में तब्दील हो जाता।… https://t.co/CauafW1KZT pic.twitter.com/9gilgEfkV1
— Er.Kuldeep Yadav (@kuldeepYadavSP_) March 9, 2023
manish kashyap wikipedia,
manish kashyap son of bihar,
manish kashyap bihar,
manish kashyap sach tak,
manish kashyap number,
manish kashyap facebook,
manish kashyap biography,
manish kashyap ka,Manish Kashyap Bavasir Of Bihar, Bihar News, Sach Tak Wikipedia,
Same As
- फेक वीडियो मामले में बिहार का YouTuber मनीष कश्यप होगा गिरफ्तार? AAj Tak news
- मनीष कश्यप ने ‘बिहारियों पर हमले’ को साबित करने के लिए जो वीडियो डाले, उनका सच क्या है?- Lallantop news
- youtuber-manish-kashyap-birthday-is-on-9-march-and-two-days-before-fir-has-been-registered-against-this-matter – zee news
- मनीष कश्यप पर बिहार पुलिस ने दर्ज की FIR तो तेजस्वी यादव पर भड़के, कहा- करा दो गिरफ्तार Jansatta News
This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.
Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News