Makhora Manwar Festival: Local event promotes sports and players
Basti | Harraiya News
बस्ती। मखौड़ा मनवर महोत्सव के तहत पूमावि हर्रैया के मैदान पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में डीएम प्रियंका निरंजन ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह मौजूद रहे।
डीएम ने करीब आधा घंटे तक क्रिकेट मैच का आनंद लिया। मैच में भलुहिया की टीम के अजय कुमार ने अंतिम ओवर में लगातार तीन छक्का लगाकर मैच जीत लिय। उन्हें डीएम, विधायक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
डीएम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनो से खेल और संस्कृति दोनों का विकास होगा। विधायक अजय सिंह ने कहा कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल हैं। लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जायेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अच्छे खिलाड़ी गांवों से भी निकल कर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
पूर्व प्रमुख योगेंद्र सिंह ने डीएम को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। एसडीएम गुलाबचंद्र, ईओ संजय कुमार राव, बीडीओ आलोक दत्त उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि परसुरामपुर शिरीष पांडेय, आशुतोष प्रताप उर्फ छोटे सिंह, वरूण सिंह, परसुराम सिंह, मुन्ना प्रधान आदि मौजूद रहे।
This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.
Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News