मखौड़ा मनवर महोत्सव: खेसुआ को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची पुलिस एकादश

मखौड़ा मनवर महोत्सव: खेसुआ को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची पुलिस एकादश

Harraiya , Basti News | harraiya Times

मखौड़ा मनवर महोत्सव के उपलक्ष्य में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन के मैच का शुभारंभ विधायक अजय सिंह और एसडीएम हर्रैया गुलाब चंद्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहला मैच नरसिंहपुर बनाम पुरैना के बीच खेला जा रहा था। इसी दौरान बारिश होने से मैच को करीब आधा घंटा रोकना पड़ा। जिससे खिलाड़ियों में मायूसी छा गई। नियमानुसार नरसिंहपुर को विजयी घोषित कर दिया गया।

त्रिलोकपुर बनाम धुसौनिया के बीच हुए कांटे के मैच में धुसौनिया एक रन से हार गई। त्रिलोकपुर की टीम 57 रन ही बना सकी। तीसरा मुकाबला मुरादीपुर बनाम भलुहिया के बीच खेला गया। मुरादीपुर की टीम ने निर्धारित आठ ओवर के खेल मे पहले बल्लेबाजी करते हुए 93 रनों का स्कोर खड़ा किया।

भलुहिया छह ओवर में महज 72 रन ही बना पाई। चौथे मैच में श्रीपतपुर ने 52 रन 5.3 ओवर में बनाकर मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला पुलिस एकादश व खेसुआ के बीच खेला गया। पुलिस एकादश द्वारा बनाए गए 91 रन का पीछा करते हुए खेसुआ की टीम 40 रन पर सिमट गई। पुलिस एकादश टीम सेमीफाइनल में पहुंची।

This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.

Makhoda Manwar Festival: Police XI reached the semi-finals after defeating Khesua

Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News