Makhauda-Manwar-Mahotsav: त्रिलोकपुर व मुरादीपुर की टीमें पहुंचीं क्वार्टर फाइनल में

Makhauda-Manwar-Mahotsav: त्रिलोकपुर व मुरादीपुर की टीमें पहुंचीं क्वार्टर फाइनल में

Makhauda Harraiya Basti News

हर्रैया। मखौड़ा मनवर महोत्सव क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए पहले मैच में त्रिलोकपुर की टीम ने मुइलिया की टीम को 82 रनों से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवरों में 156 रन बनाए।

मैच के दौरान अंकित चौधरी ने केवल 27 गेंदों में प्रतियोगिता का पहला शतक जड़ा। वह कुल 105 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। 157 रनों लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुइलिया की टीम को पहली ही गेंद पर बड़ा झटका लगा, जब उसके प्रमुख बल्लेबाज आलोक बिना खाता खोले ही कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस झटके के बाद टीम उबर नहीं सकी। निर्धारित आठ ओवर में पांच विकेट पर केवल 74 रन ही बना सकी। अंकित को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

प्रतियोगिता का दूसरा मैच अकवारा व भलुहिया के बीच खेला गया। इसमें भलुहिया के अजय की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत भलुहिया ने अंतिम ओवर में अकवारा को पांच विकेट से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अकवारा की टीम ने 89 रन बनाए। जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भलुहिया की टीम ने धीमी शुरुआत की। अंतिम दो ओवरों में जीत के 27 रनों की आवश्यकता थी। पांचवें ओवर में केवल आठ रन बने।

आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन बनाने थे। क्रीज पर मौजूद बल्लेबाज अजय ने शिव नारायण के आखिरी ओवर की पहली तीन गेंदों में छक्का जड़कर मैच का पासा अपनी टीम के पक्ष में मोड़ दिया। इसी ओवर की चौथी गेंद पर अजय ने जीत का सेहरा अपनी टीम के सिर बांध दिया। इस मैच में नाबाद 37 रन की पारी और दो विकेट के नाते अजय को ही मैन ऑफ द मैच चुना गया।

एक अन्य मैच में मुरादीपुर ने बरईजोत को 39 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना लिया। मुरादीपुर कि टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीरज शुक्ला की बल्लेबाजी के दम पर 130 रन बनाए। बरईजोत की टीम 91 रन ही बना सकी।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र सिंह, बीडीओ आलोक उपाध्याय, आशुतोष सिंह छोटे, नंदलाल गुप्ता, अमितेश सिंह, धर्मध्वज सिंह पप्पू, संतोष सिंह, राम ललित पांडेय, राजा पांडेय आदि मौजूद रहे।

डीएम ने किया उद्घाटन

डीएम प्रियंका निरंजन मखौड़ा मनवर महोत्सव क्रिकेट प्रतियोगिता में दोपहर करीब 11.45 बजे पहुंचीं। यहां उनका स्वागत विधायक अजय कुमार सिंह बुके भेंट कर किया। डीएम ने मुरादीपुर व बरईजोत के बीच मैच का शुभारंभ किया। बाद में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुने गए भलुहिया टीम के अजय को पुरस्कृत किया।

.Makhauda-Manwar-Mahotsav: Teams of Trilokpur and Muradipur reached quarter finals

This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.

Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News