Mahadeva-Constituency-news: महादेवा विधानसभा क्षेत्र की 23 सड़कों की बदलेगी सूरत

Mahadeva-Constituency-news: महादेवा विधानसभा क्षेत्र की 23 सड़कों की बदलेगी सूरत

Basti News | Harraiya Times

बस्ती। महादेवा विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग 23 सड़कों का निर्माण व जीर्णोद्धार कराएगा। इस कार्य की लागत छह करोड़ रुपया है। निर्माण व जीर्णोद्धार कार्य के लिए ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। विधायक महादेवा दूधराम ने इन सड़कों के निर्माण के लिए विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मुद्दा उठाया था। यह कार्य 2023-24 में करना है।

महादेवा विधानसभा के विधायक दूधराम ने पिछले दिनों विधानसभा में सत्र के दौरान क्षेत्र की जर्जर सड़कों का मुद्दा उठाया था। पुरानी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर उनके जीर्णोद्धार के लिए सूची सौंपा था। शासन के निर्देश पर लोनिवि ने सड़क निर्माण व जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए 6 करोड़ रूपये का बजट बनाया गया है। इस बजट से 23 सड़कों की मरम्मत व नया निर्माण होगा, जिसके लिए निविदा आमंत्रित कर ली गई है|

इन सड़कों का होगा निर्माण व जीर्णोद्धार

लालगंज से अमईपार, गंगापुर से महुआ कला, श्रीराम जानकी मार्ग से गंगऊपुर, श्रीराम जानकी मार्ग से जिभियांव, श्रीराम जानकी से टेंगरिया, गायघाट गौरा रोहारी से गाना जगदीशपुर, श्रीराम जानकी मार्ग से सिकन्दरपुर, पिपरा गौतम अकारी से गौरा घाट, अकारी पिच मार्ग से मधवापुर हनुमान मंदिर होते हुए रोवा गोवा, गायघाट बैड़ारी मार्ग से लाल पुरवा, चकिया से अईलिया व श्रीराम जानकी मार्ग पिपरपाती, एलडी पिपरा गौतम से मनौवा, पाऊं मन्थरपुर से प्रतापीपुर, देईसांड़ बानुपर से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गलवा से निरंजनपुर, फुलवरिया निषाद से बसनीडीह झमईजोत, गुनाजोत से मित्तनपुर, जिगिनिया से मकदूमपुर, गौरिया से पठानपुर, बेनीपुर से भोयर, कनैला से बनकटा, बहादुरपुर कचूरे घाट गोविन्दापुर, नगहरा से अठदमा, झिरझिरवा नगहरा से भोयर उपाध्याय, अक्सड़ा कैथोलिया मार्ग से पकड़ी मिसराइन, झिरझिरवा नगहरा से हथिया बड़का पुरवा, झिरझिरवा नगहरा हथिया कुम्हार पुरवा सहित अन्य मार्ग शामिल हैं।

शासन के निर्देश पर महादेवा विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ 96 लाख रूपये की लागत से बनने वाली 23 सड़कों के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। शासन के मंशानुरूप निर्माण कार्य कराया जाएगा।

– केशव लाल, एक्सईएन पीडब्लूडी, प्रांतीय खंड

Mahadeva-Constituency-news: The face of 23 roads of Mahadeva assembly constituency will change

This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.

Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News