LIC Policy: कम आमदनी वालों के लिए बेहद खास है यह स्कीम
आज हम आपको एलआईसी की भाग्य लक्ष्मी पोलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं । आपको बता दें कि, यह एक माइक्रो इंश्योरेंस प्लान है जिसका अर्थ ऐसे प्लान से है जो आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए होता है । बता दें कि, इस प्लान को खासकर कम आमदनी वाले लोगों के लिए ही बनाया गया हैं । यह प्लान ‘टर्म प्लान विथ रिटर्न प्रीमियम’ का है जिसका मतलब होता हैं कि, प्लान के दौरान जो भी प्रीमियम भरा जाता है, मैच्योरिटी पर उसका 110 फीसदी हिस्सा दे दिया जाता है । इसके आगे आपको बता दे कि, यह एक लिमिटेड पीरियड प्रीमियम प्लान है जिसमें पॉलिसी की अवधि से कम वर्ष तक प्रीमियम चुकाना होता है । इस प्लान में कम से कम 19 साल और अधिकतम 55 साल की उम्र हैं । इस पॉलिसी में मिनिमम सम एस्योर्ड 20,000 रुपये और अधिकतम सम एस्योर्ड 50,000 रुपये है. प्रीमियम चुकाने के लिए आप सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक पीरियड का चयन कर सकते हैं । बता दें कि, एलआइसी भाग्य लक्ष्मी पोलिसी में जमाकर्ता को लोन लेने की सुविधा नहीं दि जाती हैं ।