Lalu’s son Tej Pratap Yadav assumed the form of Kanhaiya on Holi, fascinated by playing the flute
होली पर लालू के लाल Tej Pratap Yadav ने धरा कन्हैया का रूप, बाँसुरी बजाकर मोह लिया मन
आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी होली खेली। तेज प्रताप ने अपने पिता लालू से वीडियो कॉल पर बात की। लालू के बड़े लाल कन्हैया के गेटअप में बांसुरी भी बजाई।
देशभर में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। बिहार में भी रंगों के इस त्योहार को लोग अपने ही अंदाज में मना रहे हैं। राजधानी पटना में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व नीतीश सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी होली खेली। कान्हा के गेटअप में तेज प्रताप ने बांसुरी भी बजाई। तेज प्रताप ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव से वीडियो कॉल पर बात भी की। बता दें कि लालू यादव अभी दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के घर पर हैं।
होली पर लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पूरी होलियाना मूड में दिखे। कान्हा बनने के बाद तेज प्रताप ने लट्ठमार होली खेली। इस दौरान एक राधा बनी लड़की ने लगातार उन पर लाठियां बरसाईं और तेज प्रताप यादव उसकी लाठियों से बचने के लिए एक बर्तनुमा ढाल का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे थे। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने साइकिल भी चलाई। तेज प्रताप यादव इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने इसके बाद बांसुरी भी बजाई और लोगों को गाना भी सुनाया।
#WATCH | Bihar Minister Tej Pratap Yadav plays the flute as he celebrates the festival of #Holi at his official residence in Patna. pic.twitter.com/rogLFOl3AP
— ANI (@ANI) March 8, 2023
लोगों का मानना है कि जिस तरह कुछ सालों पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपने निराले अंदाज में होली का त्योहार मनाया करते थे। अब तेज प्रताप यादव भी ठीक उसी अंदाज में अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते नजर आते है।
This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.
Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News