Lalji Verma(लालजी वर्मा) Biography, Wikipedia, (विकिपीडिया), Son, Party, Contact Number, Networth, Myneta, News

UP Election: साइकिल पर सवार होंगे BSP के बागी लालजी वर्मा और रामअचल राजभर! अखिलेश से की मुलाकात

UP Assembly Election 2022: बसपा से निकाले गए लालजी वर्मा और राम अचल राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है. दोनों नेता जल्द ही सपा में शामिल हो सकते हैं.

Lalji Verma and Ram Achal Rajbhar: यूपी (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले नेता अपना नफा-नुकसान देख पाला बदल रहे हैं. बसपा से निष्कासित दो बड़े नेता भी साइकिल पर सवार होने की तैयारी में हैं. विधानमंडल दल के नेता रहे लालजी वर्मा और बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर जल्द ही सपा में शामिल हो सकते हैं. दरअसल, लालजी वर्मा और राम अचल राजभर ने सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद कहा जा रहा है कि दोनों नेता जल्द ही सपा का दामन थाम सकते हैं.

सूत्रों की माने तो दोनों नेता अगले महीने सपा ज्वाइन कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, अक्टूबर में अंबेडकर नगर में बड़ी जनसभा में अखिलेश यादव दोनों नेताओं को पार्टी में शामिल कराएंगे. दोनों नेताओं के साथ मुलाकात की एक तस्वीर अखिलेश यादव ने ट्वीट की है. हालांकि, अखिलेश यादव ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है. अखिलेश ने बताया कि श्री लालजी वर्मा जी और श्री राम अचल राजभर जी से आज शिष्टाचार भेंट की.

Lalji Verma(लालजी वर्मा): Biography in hindi,Wikipedia(विकिपीडिया),son,party,contact number,Networth,myneta, News

NameLalji Verma (लालजी वर्मा)
PartyNA
Networth$$
Contact NumberNA
Constituency nameKatehari
Date of birth1955-01-05
GenderMale
Father’s nameRam Adhar Varma
Spouse’s nameShobhawati Verma

Lalji verma wikipedia

Lalji Verma is 65 years old MLA contested election from Katehari, Uttar Pradesh in the year 2017 and he won. Nowadays, he is associated with the Bahujan Samaj Party. Also, he was elected as Member of Uttar Pradesh Legislative Assembly from Tanda constituency in the years 1991, 1996, 2002 and 2007, respectively.

यूपी : बसपा से निष्कासित रामअचल राजभर और लालजी वर्मा ने अखिलेश यादव से की मुलाकात

एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में शुक्रवार को बसपा से निष्कासित राम अचल राजभर और लालजी वर्मा ने लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की।  इससे समाजवादी पार्टी में लालजी वर्मा और राम अचल के जाने का रास्ता साफ नजर आ रहा है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने दोनों नेताओं को पिछले दिनों पार्टी से बाहर कर दिया था। इसके बाद से ही इन दोनों नेताओं के अगले कदम को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे। राम अचल राजभर अकबरपुर सीट से विधायक हैं तो वहीं लालजी कटेहरी से विधायक निर्वाचित हुए थे। बसपा से निकाले जाने से पहले वे पार्टी के नेता विधानमंडल दल थे। जबकि राम अचल को राष्ट्रीय महासचिव तक की जिम्मेदारी मिली थी। दोनों नेताओं को मुख्यमंत्री मायावती के साथ उनकी कैबिनेट में भी शामिल किया गया था।