लालगंज पुलिस बस्ती न्यूज़: जो व्यक्ति आया था फरिया लेकर उसी का कर दिया पुलिस ने चालान

Rate this post

Lalganj Police Basti News: Police challaned the person who came with the complaint

Lalganj Police Basti News- लालगंज पुलिस बस्ती न्यूज़

बस्ती। जिले के सभी थानों पर शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें अफसरों ने फरियादियों के मामले निस्तारित करने के बजाय आश्वासन की घुट्टी पिलाकर घर जाने को कह दिया। लालगंज थाने पर तो फरियादी ने पुलिस पर पति और देवर के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। प्रस्तुत है समाधान दिवस में थाने पर पहुंचे फरियादियों से बातचीत के कुछ अंश-

पीड़ित का ही कर दिया चालान

लालगंज थाना क्षेत्र के जोतपुरनपुर निवासी गीता ने थानाध्यक्ष महेश सिंह को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उन्होंने गांव में घर के बगल बाग मालकान की जमीन का बैनामा लिया है। इस पर प्रधान जबरिया मार्ग का निर्माण कराना चाह रहे हैं, जबकि रास्ते की जमीन पर ग्रामसभा के कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। आरोप है कि पहले पुलिस ने मामले को लेकर सुलहनामा पर जबरिया उनके पति चंद्रभान और देवर राजेंद्र से हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया। न मानने पर थाने में बैठा लिया और दोनों को मार पीटकर शांतिभंग करने के आरोप में 151 में चालान कर दिया।
थानाध्यक्ष ने आरोपों को नकारते हुए बताया कि शांति व्यवस्था कायम करने के लिए चालान किया गया है।

तीसरी बार भी मिला आश्वासन

लालगंज थाना क्षेत्र के देवकुंडा गांव निवासी भगवान दास ने बताया कि घर का गंदा पानी गड़ही में जाने से गांव के कुछ लोगों ने रोक दिया है। इसे बहाल कराने की शिकायत समाधान दिवस में तीसरी बार करने आया था। इस बार भी अधिकारियों ने आश्वासन देकर प्रार्थना पत्र रख लिया।

छह माह से कर रहा हूं शिकायत

लालगंज थाना क्षेत्र के जिभियाव निवासी उस्मान ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने पंचायत भवन, खेल मैदान और अन्य ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसे खाली कराने के लिए छह माह से समाधान दिवस में शिकायत कर रहा हूं। इस बार भी आश्वासन मिला है।

35 मिनट में एसपी ने सुने तीन मामले

कलवारी। थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में 11.48 बजे एसपी आशीष श्रीवास्तव पहुंचे। उन्होंने 12.23 बजे तक तीन फरियादियों की समस्याएं सुनीं। बिचऊपुर निवासी संदीप और कुशलावती ने जमीन विवाद की शिकायत की। एसपी ने राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार श्रीवास्तव और लेखपाल दिनेश सिंह को तुरंत मय पुलिस गांव में जाकर मामले को निस्तारित करने का निर्देश दिया। फेटवा निवासी अर्णव उपाध्याय ने वरासत न होने की शिकायत की, जिस पर लेखपाल कुलवंत सिंह ने बताया कि उनकी वरासत प्रक्रियाधीन है। जल्द ही निस्तारित कर दी जाएगी।
एसपी ने थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि शिकायतों की रजिस्टर में एंट्री जरूर करें।

This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.

Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News