Lakhimpur Kheri News Accident: श्रद्धालुओं की बस टैंकर से टकराई, 30 लोग घायल

Lakhimpur Kheri News Accident: श्रद्धालुओं की बस टैंकर से टकराई, 30 लोग घायल

लखीमपुर खीरी के मितौली थाना क्षेत्र के कस्ता सीतापुर मार्ग पर शनिवार को श्रद्धालुओं से भरी बस और टैंकर की आमने सामने टक्कर गई। हादसे में पूर्णागिरि धाम से लौट रहे 30 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को मितौली सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। पांच घायलों की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के चंपावत स्थित मां पूर्णागिरी धाम के दर्शन कर श्रद्धालुओं से भरी बस लखनऊ जा रही थी। इसी दौरान मितौली थाने की मढ़िया बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र में सीतापुर रोड पर सामने से आ रहे टैंकर से बस की टक्कर हो गई। इससे टैंकर चालक समेत 30 श्रद्धालु घायल हुए हैं।

सूचना पर मढ़िया बाजार पुलिस पहुंचीं। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को मितौली सीएचसी भिजवाया। सीएचसी पर कुछ घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं टैंकर ड्राइवर सहित पांच लोगो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बस सवार श्रद्धालु पूर्णागिरि से नैमिषारण्य जा रहे थे। नैमिषारण्य दर्शन के बाद लखनऊ जाने वाले थे।

Advertisement

दैनिक जागरण लखीमपुर खीरी,
लखीमपुर खीरी की न्यूज़ आज तक,
लखीमपुर खीरी की घटना,
अमर उजाला लखीमपुर खीरी न्यूज़,
हिंदुस्तान लखीमपुर खीरी,
लखीमपुर खीरी वीडियो,
लखीमपुर खीरी तस्वीरें,,
लखीमपुर खीरी ग्राम प्रधान लिस्ट,

This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.

Advertisement

Read Latest Hindi News and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News

Advertisement