Harraiya Times ; Editor Desk
मोदी सरकार ने तीनो कृषि कानूनों को वापस करने फैसला कर लिया है । लेकिन 750 से अधिक शहीद हुए अन्नादाताओ की मौत का जिम्मेदारी कौन लेगा ये देखने वाली बात होगी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा की। गुरु नानक देव की जयंती प्रकाश पर्व के मौके पर देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की। इस अहम फैसले की घोषणा करते समय प्रधानमंत्री ने कहा कि कानूनों के जिन प्रावधानों पर किसानों को आपत्ति थी, उन पर सरकार ने किसानों को समझाने की कोशिश की। पीएम ने कहा कि शायद उन्हें समझाने में शायद सरकार की तरफ से ही कोई कमी रह गई।
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए सच्चे मन से यह कहना चाहूंगा कि शायद हमारी तपस्या में कमी रही होगी कि हम किसान भाइयों को समझा नहीं पाए। आज प्रकाश पर्व है, यह समय किसी को दोष देने का नहीं है। मैं यह बताने आया हूं कि हमने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है। ‘ पीएम मोदी ने कृषि कानूनों का विरोध करने वाले और धरने पर बैठे किसानों को वापस घर जाने की अपील की। कृषि कानूनों के इस फैसले पर राजनीतिक एवं किसान संगठनों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस फैसले के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।
लेकिन 750 से अधिक शहीद हुए अन्नादाताओ का जिम्मेदार कौन ?
अब जो बड़े बड़े टीवी चैनल, बीजेपी आईटी सेल के लोग किसानों को आतंकवादी बोलते थे, कहते थे कि अन्नदाता तो खेतों में है। अब वही कारण बता रहे हैं कि कृषि कानूनों को क्यों वापस किया जा रहा है? क्या कारण है कि कृषि कानून वापस लिए जा रहे हैं।
लेकिन इस किसान आंदोलन में लगभग 750 से अधिक किसानो की जान चली गईं । उस पर सवाल करने के लिए किसी के मुंह जूं नहीं रेंगता ।
मैं किसान आंदोलन की कुछ तस्वीरें दिखाना चाहता हूं ! आप भी सोचने को मजबूर हो जाएंगे ये क्यों हुआ इसका कारण कौन है।


To
— Ajay Vir Jakhar (@Ajayvirjakhar) August 28, 2021
Punjab & Haryana High Court.
Supreme Court of India.
Please take suo moto action;
Video of Karnal’s SDM Ayush Sinha repeatedly ordering Police to a murderous assault by breaking heads of agitating #Farmers.
Book for attempt to murder & dismiss from service. @barandbench pic.twitter.com/jhBeCNDA3W
लखीमपुर खीरी कांड के सामने आये कई वीडियो, आखिर क्या है 3 अक्टूबर का सच? #LakhimpurKheri #Lakhimpur pic.twitter.com/FQtdPVWing
— AajTak (@aajtak) October 5, 2021
Union Minister M Lekhi calls Farmers ‘MAWALI’
— Vini J (@Vini_J26) July 22, 2021
“Those who’re protesting aren’t farmers. They’re hooligans”.
– Meenakshi lekhi, Union minister.#FarmersProtest pic.twitter.com/H1yXk0HzuD
Full video. 🔥 pic.twitter.com/XOfqzWSPTR
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) December 2, 2020





कृषि कानूनों के वापस लेने वाले फैसले पर लोगों का रिएक्शन





