Khesari Lal Yadav का गाना इंटरनेट पर मचाया रहा धमाल, 100 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं VIDEO

Khesari Lal Yadav Viral Song: खेसारी लाल यादव का ‘छू के छोड़ देला’ गाना सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. इस गाने में भोजपुरी सिनेमा की हॉट एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता लाल साड़ी में डांस करती हुईं नजर आ रही हैं.

Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song Video

Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song Videoभोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) को यूजर्स खूब पसंद करते है. खेसारी का गाना रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट पर धमाल मचाने लगता है. इन दिनों भोजपुरी स्टार खेसारी लाल का एक गाना ‘छू के छोड़ देला’ (CHOO KE CHOD DEHLA) उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने को 100 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 

Advertisement

See also : Singer Shilpi Raj MMS Video Download

खेसारी लाल यादव का ‘छू के छोड़ देला’ गाना सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. इस गाने में भोजपुरी सिनेमा की हॉट एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता लाल साड़ी में डांस करती हुईं नजर आ रही हैं. रक्षा गुप्ता और खेसारी के रोमांटिक केमेस्ट्री को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. यूपी और बिहार की शादियों में भी यह गाना जमकर बज रहा है.

Advertisement

खेसारी लाल यादव ने इस गाने को गाया है. इस गाने की लिरिक्स को मुकेश मिश्रा ने लिखा है. ‘छू के छोड़ देला’ गाने को 50,691,916 लोग देख चुके हैं. अभी भी यह गना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. खेसारी लाल यादव की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. इस लिस्ट में ‘मेहंदी लगाकर रखना’, ‘लिट्टी चोखा’, ‘नागिन’, ‘संघर्ष’, ‘कुली नंबर 1’, ‘मुकद्दर’, ‘दबंग सरकार’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

छू के छोड़ देला’ (CHOO KE CHOD DEHLA)

AlbumChhu Ke Chhor Dela
SongChhu Ke Chhor Dela
Singer Khesarilal Yadav
FtRaksha Gupta
LyricsMukesh Mishra
Music Director Arya Sharma
Video Director Aryan Dev
Company Wave Music

See also : Song!ले ले आई कोका कोला | Khesari Lal Yadav & Shilpi Raj | Le Le Aayi Coca Cola

Advertisement

Advertisement