Kaptanganj Basti News: कप्तानगंज चौराहे पर स्कूटी सवार युवती पर चढ़ा बस

Kaptanganj Basti News: कप्तानगंज चौराहे पर स्कूटी सवार युवती पर चढ़ा बस

जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कप्तानगंज चौराहे पर NH-28 पर स्कूटी सवार युवती पर बस चढ़ गया । युवती बस के ठोकर से आगे जा गिर पड़ी और स्कूटी पर बस चढ़ गयी । युवती घायल हो गयी है ।

Advertisement


बताते चलें कि घायल युवती प्रियंका गौतम उम्र 24 वर्ष ग्राम कोयलरा विकास खण्ड कप्तानगंज जनपद बस्ती की निवासिनी हैं । प्रियंका गौतम हीरो होण्डा की नई बाइक लेने के लिए सावित्री मैरज हाल ( अभिषेक हीरो एजेन्सी ) वायरलेस चौराहा पर गयी थी । और नई बाइक लेकर अपने परिवार के साथ वापस घर जा रही थी । कप्तानगंज चौराहे पर NH – 28 पर सड़क पार करते समय बस के चपेट में आ गई । प्रियंका गौतम बस के ठोकर से थोड़ी दूर जा गिरी लेकिन स्कूटी बस के नीचे दब गई । कप्तानगंज चौराहे पर दुर्घटना जहा पर हुई वहा पर पुलिस चौकी है । पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बस को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुटी है और घायल प्रियंका गौतम को काफी चोट लग गई है। प्रियंका गौतम का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में इलाज चल रहा है । कप्तानगंज थाना प्रभारी राणा देवेन्द्र प्रताप ने बताया कि बस को पकड़ कर थाने में ले जाया गया है और इस सम्बध में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

best dab rig 2023

Advertisement