Kanshiram-Jayanti: जयंती पर याद किए गए बसपा संस्थापक कांशीराम

Rate this post

Kanshiram-Jayanti: जयंती पर याद किए गए बसपा संस्थापक कांशीराम

Kanshiram-Jayanti: BSP founder Kanshi Ram remembered on his birth anniversary..

Basti News | Harraiya Times

बस्ती। बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की 89वीं जयंती पर उन्हें याद किया गया। शहर के ब्लॉक रोड स्थित एक होटल के हाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य जोन इन्चार्ज गोरखपुर, बस्ती व देवी पाटन मण्डल इन्दलराम ने कहा कि 15 मार्च 1934 को पंजाब के रूपनगर जिले में पैदा हुए कांशीराम ने राजनीति की ऐसी रेखा खींची, जो समय के साथ गहरी होती चली गई। दलितों और पिछड़ों को साथ में एक मंच पर लाने का नया समीकरण ही नहीं बनाया बल्कि इसको यथार्थ में बदल दिया। दलित समाज को प्रतिष्ठित करने के लिए उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा। उनके जयंती अवसर पर संकल्प लेना होगा कि बसपा की मजबूती के लिये कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुट जाएं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये पूर्व विधायक भगवानदास ने कहा कि चुनाव परिणामों से निराश होने की जगह फिर से मजबूती से आगे आने की जरूरत है। हमें जनता का भरोसा जीतना ही होगा। मुख्य सेक्टर प्रभारी केके गौतम ने कहा कि मान्यवर कांशीराम ने कहा था कि जब तक हम राजनीति में सफल नहीं होंगे और हमारे हाथों में शक्ति नहीं होगी, तब तक सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन संभव नहीं है।

कार्यक्रम को मुख्य रूप से कल्पनाथ बाबू, लालचंद निषाद, राम सूरत चौधरी, सुभाष गौतम, डा. आलोक रंजन, कुलदीप मणि मिश्र, भरतलाल निषाद, राजकुमार आर्य, धर्मदेव प्रियदर्शी, राना अम्बेडकर, सीताराम शास्त्री, के.सी. मौर्य, प्रेमसागर, नायब चौधरी, संजय धूसिया आदि ने सम्बोधित करते हुए कांशीराम जी के संघर्ष और संकल्पों पर विस्तार से प्रकाश डाला। अतर सिंह गौतम, भवानीभीख, पृथ्वीराज चौहान, आरडी प्रेमी, सीताराम मास्टर, आशुतोष कुमार सिंह, उमाशंकर, रामचेत निराला, डा. राम जियावन, अनूप कुमार, नवमी प्रसाद, राजीव राव, देशराज गौतम, डा. सुरेन्द्र कुमार गौतम व अन्य मौजूद रहे।

This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.

Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News