Kalwari Basti News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो गंभीर रूप से घायल

कलवारी: कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार के पास सुबह करीब 8:30 बजे दो बाइक सवार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

Advertisement


कलवारी थाना क्षेत्र के बहडीला चरकैला निवासी विकास चौधरी पुत्र बसंत चौधरी 25 वर्ष पाले पुत्र रुदल सिंह 26 वर्ष बाइक से बस्ती जा रहे थे कि कुसौरा बाजार के निकट पहुंचते ही अज्ञात वाहन की ठोकर से दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। घटना की सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस ने बताया कि विकास व रूदल दुर्घटना में घायल हो गएI घायलों को एम्बुलेस की मदद से अस्पताल भेजा गया है।

Advertisement