कैश मोहम्मद बने समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव,कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
कैश मोहम्मद बने समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव,कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
बस्ती (कुदरहा) – महादेवा विधानसभा के चरकैला गांव निवासी व समाजवादी पार्टी के नेता कैश मोहम्मद को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का प्रदेश सचिव बनाये जाने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।मंगलवार को जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ।वहीं अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष निसार अहमद व महादेवा विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी के इस निर्णय से कार्यकर्ताओं का उत्साह और मनोबल बढ़ा है ।इस निर्णय से आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती मिलेगा।