Basti News: पुलिस की संयुक्त टीम ने गांधीनगर क्षेत्र से दो अंतर जिला सफाईकर्मियों को गिरफ्तार किया

बस्ती  न्यूज़ डेस्क:  पुलिस की संयुक्त टीम ने गांधीनगर क्षेत्र से दो अंतर जिला सफाईकर्मियों को गिरफ्तार किया है. ये मैला ढोने वाले बैंक व अन्य जगहों पर कागज का बंडल दिखाकर लोगों को गुमराह करते थे और पैसे लेकर फरार हो जाते थे। इनके पास से 57 सौ रुपये और हाथापाई में इस्तेमाल की गई एक कार बरामद की गई है।

एंटी व्हीकल थेफ्ट एंड सर्विलांस सेल कोतवाल राधेश्याम राय की संयुक्त टीम ने जीआईसी के पास से दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा. उनके पास से 5710 नकद, कागज का एक पैकेट और एक कार मिली। पूछताछ में उसने अपना नाम मुडीला बख्शी थाना त्रिलोकपुर जिला सिद्धार्थनगर निवासी संजय कुमार और कोल्हुखोर थाना जहानाबाद जिला आजमगढ़ निवासी दीपक कुमार गौर बताया. पूछताछ में इन दोनों कोतवाली इलाकों में गांधीनगर और नगर बाजार में गड़गड़ाहट की बात स्वीकार की गई। जहां उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

कोतवाल ने बताया कि उनके पास से तीन मोबाइल, दो आधार कार्ड, एक डीएल, एक चुनाव कार्ड, एक पैन कार्ड भी मिला है. दोनों आरोपितों को बताया गया कि हम दोनों मिल कर बैंकों से पैसे निकालने और लालच देकर हंगामा करने वालों की पहचान करते हैं. गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राधेश्याम राय, एसआई योगेंद्रनाथ थाना कोतवाली, एसआई सर्विलांस सेल दुर्गविजय, एसआई गजेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी एंटी व्हीकल चोरी टीम आदि शामिल हैं.