Jhansi Crime News: 45 साल की मामी को 24 साल के भांजे से प्यार, फिर…..
Uttar Pradesh Crime News
झांसी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवक पर आरोप है कि उसने मामी से दुष्कर्म किया और उसके अश्लील फोटो वायरल कर दिए। बताया जा रहा है कि भांजे और मामी के बीच प्रेम संबंध थे।
झांसी जिले के थाना प्रेमनगर के बल्लमपुर के रहने वाले 24 साल के एक भांजे ने 45 साल की अपनी मामी के प्रेम संबंध तोड़ने से नाराज होकर अपने अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। बृहस्पतिवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामी से दुष्कर्म करने और उसके अश्लील फोटो वायरल करने के आरोप में जेल भेज दिया।
प्रेमनगर पुलिस के मुताबिक प्रेमनगर निवासी एक युवक (24) गुरुग्राम में प्राइवेट सुरक्षा गार्ड था। कुछ साल पहले उसके अपनी सगी मामी से प्रेम संबंध बन गए थे। मामी उससे दोगुनी उम्र (45) की है। कुछ माह से मामी उससे पीछा छुड़ाने लगी थी। इस वजह से दोनों में झगड़ा होने लगा।
परेशान होकर मामी ने प्रेमनगर थाने में दुष्कर्म के आरोप में तहरीर दे दी। इससे नाराज होकर युवक ने मामी को सबक सिखाने का प्लान बना लिया। उसने खुद के अपहरण की साजिश रची और आठ मार्च को लापता हो गया। इसके बाद नौ मार्च को उसने मामी के भाई का फोन चुरा लिया और फिर इसी मोबाइल से अपने परिजनों को अपहरण का मैसेज भेज दिया।
साथ ही बतौर अपहरणकर्ता एक लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की। मैसेज देखकर युवक के माता-पिता भी उसकी तलाश में जुट गए। सुराग न मिलने पर 17 मार्च को उन्होंने एसएसपी के पास पहुंचकर गुहार लगाई। उधर, युवक ने पुलिस को फोन करके अपहरण के पीछे मामी का हाथ होना बता दिया।
इसके बाद 20 मार्च को मामी के भाई के फोन से पुलिस अफसरों को भी अपहरण का मैसेज भेज दिया। इससे पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। उसकी तलाश में सर्विलांस टीम भी लगा दी गई। उधर, सुराग मिलने पर बिजौली चौकी इंचार्ज अश्वनी दीक्षित ने बृहस्पतिवार को सिपाहियों के साथ झांसी ललितपुर हाईवे दिल्ली मार्ग के पास से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर आनंद सिंह का कहना है कि आरोपी को अपनी मामी के साथ दुष्कर्म करने और उसकी अश्लील फोटो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। उसने अपने अपहरण की भी झूठी कहानी रची थी।
jhansi news paper today,
झाँसी न्यूज़ अमर उजाला,
दैनिक जागरण झाँसी समाचार,
झांसी न्यूज़ आज तक,
झाँसी क्राइम न्यूज़,
हिन्दुस्तान समाचार अखबार झांसी,
झांसी न्यूज़ वीडियो,
दैनिक जागरण झांसी ई-पेपर,up news live today,
hindi news,
अमर उजाला उत्तर प्रदेश समाचार,
up news hindi,
अमर उजाला उत्तर प्रदेश समाचार today pdf,
अमर उजाला उत्तर प्रदेश लखनऊ,
हिंदुस्तान समाचार उत्तर प्रदेश,
hindustan news,
This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.
Read Latest Hindi News and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News